• img-fluid

    MP के धार में अमित शाह ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- कांग्रेस का होगा सफाया

  • November 11, 2023

    भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब गिनती के दिन बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीति दलों के नेता एड़ी चोटी का जोर लगाते दिख रहे हैं. मध्य प्रदेश में चुनाव का घमासान जारी है. इस बीच बीजेपी के लिए प्रचार करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) मध्य प्रदेश के धार पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी और नेताओं पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगा. गृहमंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के निवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दिया.

    जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि दीपावली के बाद देश भर में परिवारवाद और भ्रष्टाचार का बीज बोने वाली कांग्रेस का मध्य प्रदेश से सफाया हो जाएगा. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस परिवारवाद का बीज बोने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि दीवाली के बाद परिवारवाद का बीज बोने वाली कांग्रेस का सफाया हो जाएगा. उन्होंने मध्य प्रदेश के लोगों से कहा कि आपका एक वोट मध्य प्रदेश और देश का भविष्य तय करेगा .प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में चाहे वो मध्य प्रदेश का विकास हो या अन्य किसी प्रदेश का विकास, उसके मूल में हमेशा गरीब कल्याण की बात होती है.


    गृहमंत्री ने कहा कि 17 नवंबर को वोट देते वक्त आपको ये याद रखना है कि आपका एक वोट आने वाले 5 साल के लिए मध्य प्रदेश और भारत का भविष्य तय करने वाला वोट है. आने वाले 5 साल तक मध्य प्रदेश और 2024 से 2029 तक भारत की कमान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की कांग्रेस (Congress) के हाथ में रहेगी या नरेंद्र मोदी (PM Modi) की बीजेपी (BJP) के हाथ में रहेगी, ये आपको तय करना है. बंटाधार के शासन काल में मध्य प्रदेश का आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग सभी विकास के लिए तरस गए थे लेकिन इन 18 वर्षों में बीजेपी ने ढेर सारे बदलाव करने का काम किया है. मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से बेमिसाल राज्य बनाने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है. इस साल मध्य प्रदेश में एक नहीं, बल्कि 3 दिवाली मनेगी. पहली दिवाली के त्योहार पर, दूसरी मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने पर और तीसरी जब 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होगी.

    आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के धार पहुंचे हैं. जहां उन्होंने बीजेपी की तरफ से आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के लोगों से बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगा. इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस परिवारवाद का बीज बोने वाली पार्टी है. उन्होंने जनसभा के दौरान लोगों से कहा कि दिवाली के बाद इस परिवारवद कांग्रेस का सफाया हो जाएगा. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमेशा विकास और गरीब कल्याण की बात होती है. आपका एक वोट मध्य प्रदेश और देश का भविष्य तय करेगा.

    Share:

    MP Election 2023: राहुल गांधी से मुलाकात के बाद ओबीसी महासभा ने कांग्रेस को दिया समर्थन

    Sat Nov 11 , 2023
    नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में ओबीसी (OBC) को लुभाने के लिए जाति जनगणना (Caste Census) का कार्ड खेलने वाली कांग्रेस (Congress) को एक और बड़ा फायदा होता दिख रहा है. जबलपुर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से 40 मिनट की मुलाकात के बाद ओबीसी महासभा (OBC Mahasabha) ने कांग्रेस उम्मीदवारों को समर्थन देने का ऐलान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved