• img-fluid

    पिछले महीने टू व्हीलर की बिक्री में आई जबरदस्त उछाल, बिक गए इतने वाहन

  • November 11, 2023

    नई दिल्ली: अक्टूबर 2023 में दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री में कुल 18,95,799 यूनिट्स की बिकी हुई, जो कि अक्टूबर 2022 में बेची गई 15,78,383 यूनिट्स की तुलना में साल-दर-साल 20.1 प्रतिशत की अधिक है. इसी अवधि के दौरान, दोपहिया वाहनों के निर्यात में भी 1.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,91,276 यूनिट्स दर्ज की गई.

    हीरो मोटोकॉर्प रही सबसे आगे
    पिछले महीने भी हीरो मोटरकॉर्प बिक्री के मामले में सबसे आगे रही, जिसकी अक्टूबर 2023 में कुल 5,59,766 यूनिट्स की सेल हुई. जबकि पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने 4,42,825 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिसमें 26.4 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की गई. इसी दौरान, हीरो मोटोकॉर्प ने सालाना आधार पर 28.9 प्रतिशत के इजाफे के साथ 15,164 यूनिट्स का निर्यात भी किया.


    होंडा रही दूसरे स्थान पर
    हीरो के बाद दूसरे स्थान पर होंडा ने कब्जा जमाया, जबकि तीसरे स्थान पर टीवीएस रही, जिनकी क्रमशः 4,62,747 यूनिट्स और 3,44,957 यूनिट्स की बिक्री हुई. जिसमें साल-दर-साल क्रमशः 8.6 प्रतिशत और 25 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है. इसके साथ दोनों कंपनियों ने अपने निर्यात में भी बढ़त दर्ज की है.

    चौथे स्थान पर रही बजाज
    पिछले महीने बिक्री के मामले में बजाज चौथे स्थान पर रही, जबकि पांचवें स्थान पर सुजुकी है. यह दोनों कंपनियां टॉप 5 टू व्हीलर कंपनियों में शामिल रहीं, दोनों ने क्रमशः 2,74,911 यूनिट्स और 84,302 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो कि पिछले साल के मुकाबले अधिक है.

    ईवी ब्रैंड्स की स्थिति
    ईवी कंपनियों में, एथर अक्टूबर 2023 में 10,548 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे आगे रही. एथर ने नेपाल में अपना पहला आउटलेट खोला है और कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय कारोबार में पिछले महीने 123 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जिसमें आने वाले महीनों में और ज्यादा वृद्धि होने की संभावना है. जबकि बजाज चेतक और ओकिनावा जैसे अन्य ईवी ब्रांड्स ने क्रमशः 3,575 यूनिट्स और 1,852 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है.

    Share:

    Assembly Elections: क्या तुरुप का इक्का साबित होगी ‘पुरानी पेंशन’? एमपी की हर सीट पर 25 हजार वोट, समझें...क्या है गणित

    Sat Nov 11 , 2023
    नई दिल्ली। ओल्ड पेशन स्कीम [Old Pension Scheme] अथवा पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा मध्यप्रदेश [Madhya Pradesh] , छत्तीसगढ़ [Chhattisgarh] और राजस्थान [Rajasthan] विधानसभा चुनाव [assembly elections] में सत्ता के समीकरण पर असर डाल सकता है। यही कारण है कि विपक्षी गठबंधन इंडिया [India] के ज्यादातर सहयोगी दल पुरानी पेंशन बहाली के साथ खड़े दिखाए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved