नई दिल्ली (New Delhi)। अफगानिस्तान (afghanistan) के 24 साल के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) ने अपने वनडे करियर का आखिरी मुकाबला शुक्रवार रात साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल लिया है। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले 27 सितंबर को इस खिलाड़ी ने ODI से रिटायर होने का ऐलान कर दिया था। उनका कहना था कि वह अपने करियर को लंबा खींचने के लिए यह फैसला ले रहे हैं, हालांकि वह अफगानिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मुकाबले में नवीन की खूब धुनाई हुई, उन्होंने 6.3 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 52 रन खर्च किए, वहीं इस मैच के 48वें ओवर में फेहलुकवायो ने उनकी ही पहली तीन गेंदों पर 16 रन बटोर मैच को खत्म किया।
नवीन ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कहा था ‘अपने देश का प्रतिनिधित्व करना बहुत ही सम्मान की बात है। मैं इस वर्ल्ड कप के बाद वनडे फॉर्मेट से रिटायर हो जाऊंगा और अपने देश के लिए टी20 क्रिकेट में नीली जर्सी को पहनना जारी रखूंगा। यह निर्णय लेना आसान नहीं लेकिन अपने करियर को लंबा खींचने के लिए ऐसा करना पड़ा। मैं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) और अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया।’
आईपीएल 2023 के दौरान नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच कहा सुनी हो गई थी जिसकी वजह से यह अफगानी खिलाड़ी खूब चर्चा में रहा था। नवीन आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से खेलते हैं, वहीं विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं। हालांकि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारत की अफगानिस्तान से भिड़ंत हुई तो दोनों के बीच मैटर खत्म हो गया। कोहली और नवीन ने मैच खत्म होने के बाद हाथ भी मिला था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved