मुंबई (Mumbai)। अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) हाल ही में डीपफेक वीडियो को लेकर चर्चा में थीं, जिस पर न सिर्फ एक्ट्रेस का रिएक्शन आया था बल्कि जारा पटेल का भी, जिसके वीडियो पर रश्मिका (Rashmika Mandanna) का चेहरा लगाया गया था। वहीं कई सेलेब्स ने भी डीपफेक वीडियो (deepfake video) के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए एक्शन लेने की बात कही थी। ऐसे में अब दिल्ली पुलिस ने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो के केस में शुक्रवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन्स यूनिट (Intelligence Fusion and Strategic Operations Unit) में भारतीय दंड संहिता की धारा 465 (जालसाजी के लिए सजा) और 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66सी और 66ई के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि विभाग ने दल का गठन कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली महिला आयोग ने इससे पहले दिन में वीडियो के संबंध में शहर की पुलिस को नोटिस भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस से 17 नवंबर तक मामले में दर्ज प्राथमिकी की प्रति, आरोपियों का ब्योरा और इस संबंध में की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए बनाए गए रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस फर्जी वीडियो बनाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved