• img-fluid

    मोदी सरकार का बड़ा फैसला, PPF समेत इन छोटी बचत योजनाओं के बदले नियम

  • November 11, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । सरकार ने सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सहित कुछ छोटी बचत योजनाओं (small savings schemes) के लिए नियमों में राहत दी है। नए नियम के तहत वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme) के तहत खाता खोलने को तीन महीने का समय मिलेगा, जबकि वर्तमान में यह अवधि एक महीने की है।

    क्या है नोटिफिकेशन में
    सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कोई व्यक्ति रिटायरमेंट की तारीख से तीन महीने के भीतर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत खाता खोल सकता है। मैच्योरिटी की तारीख या एक्सटेंशन मैच्योरिटी की तारीख पर योजना के लिए तय दर से ब्याज मिलेगा। सार्वजनिक भविष्य निधि यानी पीपीएफ के मामले में खातों को समय से पहले बंद करने के संबंध में कुछ बदलाव किए गए हैं। नोटिफिकेशन में कहा गया कि इस योजना को सार्वजनिक भविष्य निधि (संशोधन) योजना, 2023 कहा जा सकता है।


    इन योजनाओं में भी बदलाव
    इसके अलावा, राष्ट्रीय बचत सावधि जमा योजना के तहत समय से पहले निकासी के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। यदि पांच साल की अवधि वाले खाते में जमा राशि खाता खोलने की तारीख से चार साल के बाद समय से पहले निकाली जाती है, तो डाकघर बचत खाते पर लागू दर से ब्याज देय होगा।

    मौजूदा नियमों के अनुसार ऐसी स्थिति में तीन-वर्षीय सावधि जमा खाते के लिए स्वीकार्य दर से ब्याज दिया जाता है। बता दें कि छोटी बचत योजनाओं का प्रबंधन वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा किया जाता है।

    Share:

    अमेरिका का आग्रह - निज्जर मर्डर केस की जांच में कनाडा का सहयोग करे भारत

    Sat Nov 11 , 2023
    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) ने भारत से आग्रह (Urge from India) किया कि वह खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या (Khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar Murder) की कनाडा (Canada) द्वारा जांच में सहयोग करे. ब्लिंकन ने कहा कि हमें लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved