नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका (South Africa) ने अफगानिस्तान (afghanistan) के खिलाफ मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की. 10 नवंबर (शुक्रवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 245 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 15 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
इस हार के साथ ही अफगानिस्तान का मौजूदा वर्ल्ड कप में सफर समाप्त हो गया. अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 438 रनों के अंतर से जीत हासिल करने की जरूरत थी, जो नामुमकिन सा था. अब चौथे सेमीफाइनलिस्ट के लिए न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में रेस है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानी टीम की शुरुआत अच्छी रही और उसने 40 रनों के स्कोर तक कोई विकेट नहीं खोया था. शुरुआती पावरप्ले में रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले. अफ्रीका को पहली सफलता केशव महाराज ने दिलाई, जिन्होंने गुरबाज को भेजा.
गुरबाज के बाद अफगानिस्तान ने दो और विकेट कम अंतराल में ही गंवा दिए. 45 रनों पर तीसरा विकेट गिरने के बाद रहमत शाह और अजमतुल्लाह उमरजई ने 49 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला. रहमत को लुंगी एनिगडी ने चलता किया. यहां से अफगानिस्तान को उमरजई से बड़ी पारी की दरकार थी.
उमरजई ने अफगानी फैन्स को निराश नहीं किया और तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को 244 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. उमरजई ने 107 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 97 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और सात चौके शामिल रहे. इसके अलावा रहमत शाह और नूर अहमद ने 26-26 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved