1. Mumbai: बांद्रा में भीषण हादसा, बेकाबू कार ने 6 गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 की मौत, 9 घायल
मुंबई में भीषण सड़क हादसा (Mumbai Road Accident) हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत (three people died) हो गई। वहीं, नौ लोग घायल (nine people injured) है, जिसमें दो लोगों की हालत अत्यंत (condition two people very serious.) गंभीर है। हादस में में कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना मुंबई के बांद्रा की है। मुंबई पुलिस के डीसीपी कृष्णकांत उपाध्याय ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10.15 बजे एक कार वर्ली से बांद्रा जा रही थी। गाड़ी तेज रफ्तार में थी। इस दौरान सी लिंक पर टोल प्लाजा से 100 मीटर तेज रफ्तार कार एक गाड़ी से भिड़ गई, जिससे वह अनियंत्रित हो गई। इसके बाद वह कार दो-तीन और गाड़ियों से टकरा गई। डीसीपी ने आगे बताया कि तेज रफ्तार कार ने करीब नौ गाड़ियों और एक दर्जन लोगों को टक्कर मारा। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, नौ लोग घायल है, जिनका इलाज जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि दो घायलों की हालत अत्यंत नाजुक है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश जारी है।
2. उत्तर प्रदेश पर बढ़ रहा विदेशियों का भरोसा, जापान करेगा 100 करोड़ का निवेश
अब विदेशी निवेश (foreign investment) सिर्फ कुछ राज्यों तक सिमटकर नहीं रह गया है. भले ही विदेशी निवेश में महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात का दबदबा हो, लेकिन अब दूसरे राज्यों ने भी इसे गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है. इस फेहरिस्त में उत्तर प्रदेश का नाम बड़ी प्रमुख से लिया जा रहा है. विदेशी निवेशकों का भरोसा भी इस राज्य में लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में जापान के एक बड़े ग्रुप ने यूपी में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करने की प्लानिंग की है. यूपी सरकार में इंडस्ट्रीयल इंवेस्टमेंट को देखने वाली कमेटी ने नई एफडीआई पॉलिसी के तहत जापानी कंपनी को मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए लैंड सब्सिडी देने की सिफारिश की है. इस जापानी कंपनी का नाम फूजी सिल्वरटेक है. यह कंपनी प्रीकास्ट कंक्रीट प्रोडक्ट बनाने वाली जापान की लीडिंग कंपनियों में से एक है. इस यूनिट को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में लगाया जाना है. फूजी सिल्वरटेक कंपनी फूजी ग्रुप का कंसोर्टियम है, जिसने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ड्रेनेज इंफ्रस्ट्रक्चर को डिजाइन करने के साथ निर्माण भी है. दूसरी तरफ दिल्ली के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में भी शामिल रही है. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में कंपनी ने फायर रसिस्टेंट अंडरग्राउंड डक्टिंग और प्रीकास्ट का काम किया है. कंपनी ने अपने प्रस्ताव में कहा कि उसने यूपी में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजना बनाई है.
3. ‘जहां BJP की सरकार, वहां युवा बेरोजगार’, राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने मध्यप्रदेश में एक रैली में एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधते हुए युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा उठाया है. सतना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जिस भी राज्य में BJP की सरकार है, वहां के युवाओं के सामने बेरोजगारी की गंभीर समस्या है. राहुल गांधी ने इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान मैं जिस भी राज्य से होकर गुजरा, वहां के युवाओं से मुझसे सबसे ज्यादा रोजगार को लेकर अपनी चिंता प्रकट की. राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैं युवाओं से पूछता था कि आपने क्या पढ़ाई की है और क्या कर रहे हो? तो वे कहते थे- इंजीनियरिंग की है, मेडिकल किया है, लीगल स्ट्डीज की है, लेकिन बेरोजगार हैं. राहुल गांधी ने कहा कि ये युवा देश के निर्माण में, विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं लेकिन इन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में भी ऊर्जावान, काबिल युवा हैं लेकिन उनके पास रोजगार नहीं हैं. इसी दौरान उन्होंने वादा किया कि प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो यहां के युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा हमारी पार्टी ने इससे पहले छ्त्तीसगढ़, हिमाचल, कर्नाटक में जो-जो वादे किये थे, उन सबको पूरा किया गया. इसी के साथ उन्होंने जाति जनगणना, ओबीसी के मुद्द के साथ-साथ मध्य प्रदेश में किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों की नींव मजबूत करने का वादा किया.
4. AAP सांसद संजय सिंह को नहीं मिली जमानत, 24 नवंबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
दिल्ली की आबकारी नीति (Excise policy of Delhi) में कथित घोटाला केस में ईडी द्वारा गिरफ्तार संजय सिंह की आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई. समर्थकों को उम्मीद थी कि उन्हें जमानत मिल जाएगी लेकिन कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से फिलहाल इनकार कर दिया है. सुनवाई के दौरान जज ने संजय सिंह के खिलाफ पंजाब में चल रहे विक्रम सिंह मजीठिया मुकदमे में आए प्रोडक्शन वारंट के बारे में पूछा, जिसपर उनके वकील ने कोर्ट को बताया कि मामले में संजय सिंह को जमानत मिल गई है लेकिन पेश नहीं होने की वजह से वारंट जारी कर दिया गया है. कोर्ट ने इस केस में उन्हें पेशी के लिए निर्देश दिया है. राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज एमके नागपाल ने संजय सिंह को मजीठिया केस में जारी प्रोडक्शन वारंट में पेशी के लिए 18 नवंबर को अमृतसर जाने की इजाजत दी है. वह सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में अमृतसर जा सकते हैं. साथ ही सांसद संजय की खराब सेहत का भी हवाला दिया गया लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी. कोर्ट में पेशी के दौरान संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को फंसाने की बहुत बड़ी साज़िश चल रही है, सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, केजरीवाल के साथ बड़ी घटना को ये लोग अंजाम देने वाले हैं.
5. दिल्ली में ऑड-ईवन 13 नवंबर से लागू नहीं होगा, केजरीवाल सरकार ने किया फैसला
पर्यावरण मंत्री दिल्ली गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि 13 नवंबर से आड ईवन (Odd-even) लागू नहीं होगा. फिलहाल इसको स्थगित किया गया है. अगर स्थिति फिर से गम्भीर होती है तो इस पर विचार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 8-10 दिन से हवा की गति में दो ठहराव था. इसकी वजह से प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पंहुच गया था. रात से जो बारिश हो रही है उसके बाद जो एक्यूआई 450 था वो आज 300 हो गया है और अभी और कम होने की उम्मीद है. अगर स्थिति फिर से गम्भीर होती है तो इस पर (ऑड ईवन) आगे विचार किया जायेगा. दिवाली के बाद सरकार प्रदूषण की समीक्षा बैठक करेगी और उसके बाद फ़ैसला लिया जाएगा.
6. ‘केजरीवाल की सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, बल्कि ये लोग कोई बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं’- संजय सिंह
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) को आज शुर्क्र्वार को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया। यहां उन्होंने मीडिया के सामने बड़ा दावा किया। संजय सिंह ने कहा, “यह लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सिर्फ गिरफ्तार नहीं करना चाहते हैं। बल्कि यह लोग केजरीवाल के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं।” उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है। हालांकि संजय सिंह ने यह नहीं बताया कि इस साजिश को रच कौन रहा है और क्या घटना हो सकती है। वहीं पेशी के दौरान न्यायालय ने आप नेता को एक बार फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब उन्हें 24 नवंबर तक के लिए जेल भेज गया है। बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले में आप सांसद को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्होंने अपने साथ एनकाउंटर का भी दावा किया था। आप आदमी पार्टी ने इस बाबत संजय सिंह का एक वीडियो भी जारी किया है।
7. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद भी बोली दिल्ली सरकार- ऑड ईवन सही है, क्योंकि…
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार द्वारा ऑड-ईवन स्कीम लागू किए जाने को लेकर फटकार लगाई थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने यह तक कह दिया था कि दिल्ली सरकार की ऑड-ईवन स्कीम महज दिखावा भर है. इस पर दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. इस हलफनामे में दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन योजना को सही ठहराया है. सरकार ने एक वैज्ञानिक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा है कि सड़कों पर भीड़भाड़ कम हुई है. दिल्ली सरकार ने आगे कहा है कि सार्वजनिक परिवहन के उपयोग में वृद्धि हुई है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि ऑर्ड-ईवन स्कीम से ईंधन की खपत में 15% की कमी आई है. इस मामले में आज यानी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वायु प्रदूषण ऐसा मसला नहीं है, जिस पर राजनीतिक खींचतान होनी चाहिए. लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं है.
8. अग्निवीर पर आया नया अपडेट, हो गए कई बड़े बदलाव; पहले से आसान या कठिन? जानें डिटेल
अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के अंतर्गत सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीर के लिए क्राइटेरिया को पहले के मुकाबले सरल किया गया है. पूर्व में इसे सामान्य सैनिकों की भर्ती संबंधी योग्यता के मुकाबले कुछ कठिन रखा गया था, हालांकि अब यह क्राइटेरिया एक जैसा कर दिया गया है. सेना ने इस संबंध में नई नीति जारी की है. हालांकि नई नीति जारी होने से पहले ही अग्निवीर का पहला बैच ट्रेनिंग पूरी कर अपनी-अपनी यूनिट्स में आ गया है. इन सब के पहले साल की योग्यता का आकलन पुरानी पॉलिसी यानी टफ क्राइटेरिया के हिसाब से ही किया गया है. अग्निवीर का आकलन पहले साल ट्रेनिंग सेंटर में और फिर तीन साल यूनिट में होना है. रेगुलर सैनिक के लिए 5000 फीट की ऊंचाई तक में 5 किलोमीटर की दौड़ 25 से 28 मिनट में पूरा करना होता है. वहीं अग्निवीर यह दौड़ 23 मिनट में पूरी करने पर सुपर एक्सिलेंट की श्रेणी में आते हैं. वहीं, रेगुलर सैनिक अगर 25 मिनट या उससे कम समय में भी दौड़ पूरी करते हैं तो वे एक्सिलेंट ही होंगे. यहां 23 मिनट में दौड़ पूरी करने की कोई श्रेणी ही नहीं है.
9. ताइवान ने भारत को दिया सबसे बड़ा दिवाली गिफ्ट, 1 लाख लोगों को मिलेगा फायदा!
भारत (India) को ताइवान (taiwan) अब तक का सबसे बड़ा दिवाली गिफ्ट दे रहा है. इस गिफ्ट से चीन को जबरदस्त मिर्ची (China) लग सकती है. दरअसल ताइवान भारत के एक लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी (Job) देने जा रहा है. अगर ये डील होती है तो ताइवान और भारत (Taiwan and India) के आर्थिक रिश्ते और भी ज्यादा मजबूत हो सकते हैं. वहीं दूसरी ओर ताइवान के पड़ोसी देश चीन को मिर्ची लग सकती है. अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ताइवान के कारखानों, खेतों और अस्पतालों में काम करने के लिए 100,000 से अधिक भारतीयों को काम पर रख सकता है. लोगों ने कहा कि दोनों पक्षों द्वारा दिसंबर की शुरुआत में जॉब डील पर साइन हो सकते हैं. ताइवान के लोग लगातार बूढ़े हो रहे हैं. उल्हें ज्यादा से ज्यादा लोगों की जरुरत है. वहीं दूसरी ओर भारत की इकोनॉमी भले ही दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले तेज हो, लेकिन इतनी भी नहीं कि लेबर मार्केट में हर साल लाखों जॉब जेनरेट कर सके. अनुमान है कि ताइवान 2025 तक “सुपर एज्ड” समाज बन जाएगा, जहां आबादी के पांचवें हिस्से से अधिक बुजुर्ग लोगों की आबादी होने का अनुमान है. भारत ताइवान जॉब डील से चीन के साथ जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने की संभावना है. चीन नहीं चाहता कि कोई भी देश ताइवान के साथ आधिकारिक तौर पर कोई आर्थिक समझौता करे. ताइवान पर चीन अपना हक समझता रहा है.
10. CM योगी का बड़ा ऐलान- सिर्फ दिवाली नहीं, होली में भी फ्री में देंगे गैस सिलेंडर
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (yogi government) ने प्रदेश की महिलाओं को दिवाली का तोहफा देते हुए एक बड़ा ऐलान किया। इस ऐलान के होते ही मानो प्रदेश की महिलाओं के चेहरे पर एक खुशी की लहर दौड़ गई। दरअसल, धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को लखनऊ (Lucknow) स्थित लोक भवन में प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सिर्फ दिवाली ही नहीं बल्कि होली के मौके पर भी सभी पात्र महिलाओं को सरकार की ओर से गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने पूर्व में प्रदेश की सत्ता में रही समाजवादी सरकार पर भी हमला बोला। शुक्रवार को लोकभवन में आयोजित रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण अभियान के शुभारंभ में सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान लोक कल्याण संकल्प पत्र में की गई एक और घोषणा को पूरा करने की शुरुआत कर रही है। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि साल 2014 से पहले उत्तर प्रदेश के लोगों को गैस कनेक्शन नहीं मिल पाता था। अगर गलती से कनेक्शन मिलता भी था तो उन्हें गैस कनेक्शन के लिए लंबी-लंबी लाइनों में खड़े रहना पड़ता था। उन्होंने कहा कि ऐसे कई मौके आए, जब पुलिस को गैस कनेक्शन लेने के लिए लाइन में लगे लोगों पर लाठीचार्ज करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इतना ही नहीं, प्रदेश के गरीब और वंचित तबके के लोग गैस कनेक्शन लेने के बारे में सोच भी नहीं सकते थे। साथ ही उस वक्त में धुएं के कारण महिलाओं को कई तरह की बीमारियों का भी सामना करना पड़ा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved