• img-fluid

    भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान में लगाई जाएंगी इजरायली मिसाइल, दुश्मन के लिए है घातक

  • November 10, 2023

    नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) अपने लड़ाकू विमान MiG-29 (Fighter aircraft MiG-29) में इजरायली मिसाइल रैम्पेज (israeli missile rampage) लगाने की योजना बना रही है. यह हवा से जमीन पर मार करने वाली स्टैंडऑफ वेपन (standoff weapon) है. इससे पहले इंडियन नेवी के मिग-29के फाइटर जेट्स (Indian Navy’s MiG-29K fighter jets) में इन्हें लगाया गया था. ये मिसाइलें वायुसेना और नौसेना के लिए बेहद फायदेमंद और दुश्मन के लिए घातक साबित होती है.

    इस मिसाइल के लिए गोवा के चिकालिम में नई टेस्टिंग फैसिलिटी भी बन चुकी है. रैम्पेज एक लंबी दूरी की हवा से जमीन पर मार करने वाली प्रेसाइस सुपरसोनिक मिसाइल है. यह मिसाइल 15 फीट लंबी है. इसका वजन 570 kg है. यह जीपीएस गाइडेड मिसाइल है जो ईरान के S-300 डिफेंस सिस्टम को जवाब देने के लिए बनाई गई थी. रैम्पेज मिसाइल को राडार पकड़ तो लेता है लेकिन इसकी गति इतनी ज्यादा है कि इसे इंटरसेप्ट नहीं किया जा सकता. यानी दुश्मन चाहकर भी इसे अपनी इंटरसेप्टर मिसाइल से मार कर गिरा नहीं सकता.


    रैम्पेज मिसाइल का फायदा भारत को ऐसे मिलेगा कि वो अपने फाइटर जेट से सीमा के इस पार से ही दुश्मन के कम्यूनिकेशन एंड कमांड सेंटर, एयर फोर्स बेस, मेंटेनेंस सेंटर या किसी भी तरह की इमारत को गिरा सकती है. इस मिसाइल को इजरायली एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने बनाया है. कंपनी के मुताबिक यह मिसाइल किसी भी मौसम में दुश्मन पर कहर बरपा सकती है. ये किसी भी हाई-वैल्यू टारगेट को ध्वस्त करने में ज्यादा समय नहीं लगाती. एक बार में किसी भी फाइटर जेट पर चार मिसाइल लगाए जा सकते हैं.

    यह जीपीएस/आईएनएस गाइडेंस नेविगेशन और एंटी जैमिंग टेक्नोलॉजी से लैस है. इसलिए इस हैक या जैम करके बीच में रोका या दिशा नहीं बदली जा सकती. रैंपेज मिसाइल की खासियत यही है कि इसे एक बार टारगेट दिखा कर दाग दो और भूल जाओ. स्पीड सुपरसोनिक है. आमतौर पर हवा से जमीन पर मान करने वाली मिसाइलों की गति ऐसी नहीं होती.

    इसके हथियार में ब्लास्ट फ्रैगमेंटेशन तकनीक लगाई जा सकती है. यानी किसी बंकर या किलेबंद स्थान को भी तहस-नहस कर देगी. ये अपने टारगेट पर 350 से 550 मीटर प्रति सेकेंड की गति से टकराती है. यानी 21 से 33 km प्रति मिनट की दर से दुश्मन की ओर बढ़ती है. यह मिसाइल अधिकतम 40 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकती है. इसके रेंज 150 से 250 किलोमीटर के बीच होती है. यह निर्भर करता है कि इसका कौन सा वैरिएंट कहां और किस स्थिति में इस्तेमाल किया जा रहा है.

    दुश्मन की तरफ बढ़ते समय यह बीच से दिशा भी बदल सकती है. दुनिया के सबसे शानदार फाइटर जेट्स में यह मिसाइल तैनात है. जैसे- F-15, F-16, F/A-18E/F, यूरोफाइटर टाइफून, इजरायली कफिर और सुखोई सू-30एमकेआई फाइटर जेट. यानी दुनिया के सभी शानदार फाइटर जेट्स में यह मिसाइल तैनात है. यानी इसकी मांग काफी ज्यादा है.

    Share:

    निषेधाज्ञा लागू कर दी कर्नाटक के ऐतिहासिक शहर श्रीरंगपट्टनम में

    Fri Nov 10 , 2023
    मांड्या । कर्नाटक के ऐतिहासिक शहर (Historical City of Karnataka) श्रीरंगपट्टनम में (In Srirangapatna) निषेधाज्ञा लागू कर दी (Prohibitory Orders Imposed) । जिला प्रशासन ने मुस्लिम संगठनों ने टीपू जयंती मनाने का आह्वान पर शुक्रवार को कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर निषेधाज्ञा लागू कर दी । टीपू सुल्तान 18वीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved