गोरखपुर: दीपावली को लेकर इस वक्त बाजारों में दीपक जमकर बिक रहे हैं. हर कोई अपने घर पर दीपावली की रात दीया जलता है और इस त्यौहार को बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट करता है. वहीं, दीपावली पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृह जनपद गोरखपुर में रहते हैं. वैसे तो वह हर पर्व अपने मठ गोरखनाथ मंदिर में मानते हैं, लेकिन दीपावली का दीपक गोरखपुर के वनटांगिया गांव में जलाते हैं. दरसअल वनटांगिया गांव के लोगों के साथ मुख्यमंत्री का अलग संबंध है. इस गांव के लोग उनको राम का दर्जा देते हैं. ग्रामीण कहते हैं कि राम नहीं आए तो गांव में दिवाली कैसी? इसी वजह से मुख्यमंत्री हर साल वहां जाते हैं और दिवाली का दीपक जलाते हैं.
जानकारों के मुताबिक, वनटांगिया गांव की कहानी ब्रिटिश काल से जुड़ी हुई है. ब्रिटिश हुकूमत यहां पर रेल पटरी बिछाने के लिए साखू के पेड़ों की कटनी कर रही थी. इसके बाद जंगल में साखू के पेड़ों को फिर से तैयार करने और उनकी देखरेख के लिए 1918 में गरीब भूमिहीन मजदूरों को जंगल में बसाने का काम किया. इस दौरान 5 बस्तियां बसी थीं, जिसमें जंगल तिकोनिया नंबर 3, रजही खाले टोला, रजही नर्सरी, आमबाग नर्सरी और चिलबिलवा है. इन लोगों को जंगल में पेड़ की देखरेख और काम करने की जिम्मेदारी दी गई. यह लोग वर्मा देश के ‘टांगिया विधि’ का इस्तेमाल किया करते थे, इसलिए वन में रह कर काम करने वाले इन लोगों को वनटांगिया कहा गया. इन्हीं के नाम पर यह गांव बसे हैं. वहीं, गोरखपुर महाराजगंज में लगभग 23 वनटांगिया गांव मौजूद हैं.
सीएम दिवाली पर 15 साल से आ रहे
कोटेदार राम गणेश ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साल 2009 से कुसमी जंगल स्थिति वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर 3 के गांव में दिवाली मनाते हैं. यहां के लोग भी हर साल दिवाली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भगवान प्रभु राम की तरह इंतजार करते हैं. राम गणेश ने कहा, ‘बच्चों से लेकर बुजुर्ग हर कोई यह कहता है कि अगर मुख्यमंत्री नहीं आए तो गांव में एक भी दीपक नहीं जलेगा. इस गांव के हर घर में दीपक योगी बाबा के नाम से जलाए जाते हैं.’ साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने बतौर सांसद रहते हुए भी इन गांवों के लोगों के लिए लड़ाई लड़ी थी. आज वनटांगिया के 23 गांव में विकास के साथ शिक्षा की हर कसर पूरी कर दी है. यही नहीं, जब वन विभाग इन जंगलों से उजाड़ रहा था, तब भी बतौर सांसद योगी आदित्यनाथ ने लड़ाई लड़कर इनको यहां बसाया था. इस बार भी सीएम योगी यहां आएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved