नई दिल्ली (New Delhi)। गाजापट्टी को इजरायल (Israel to Gaza Strip) के साथ युद्ध में झोंककर हमास के नेता खुद आराम की जिंदगी बिता रहे हैं। गाजा पट्टी में इन दिनों लोग दवा, भोजन और आश्रय जैसी आवश्यक जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन हमास के टॉप नेता गाजा से दूर एक तटीय इलाके में मौज में जीवन जी रहे हैं। आपको यह भी बता दें कि गाजा की 20 लाख से अधिक की आबादी में से अधिकांश लोग अत्यंत गरीबी में जीवन जीते हैं।
हमास के शीर्ष नेताओं के पास मौजूद संपत्ति का खुलासा कतर सहित विभिन्न सूत्रों से हुआ है। उनका उद्देश्य गाजा में नियंत्रण बनाए रखने के लिए शीर्ष नेताओं को लाभ पहुंचाना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों नेताओं को अक्सर राजनयिक क्लबों में जाते और निजी जेट से यात्रा करते देखा गया है। अमेरिका में इजरायल दूतावास ने भी इसका खुलासा किया है।
हनियेह और मशाल की कीमत 4 अरब डॉलर है। मार्जुक की कीमत 3 अरब डॉलर आंकी गई है। हमास का सालाना कारोबार एक अरब डॉलर है। हमास के शीर्ष नेतृत्व ने गाजा पर शासन करने की बहुत कम इच्छा व्यक्त की है। वे चाहते हैं कि इजरायल के साथ युद्ध स्थायी बना रहे। हमास के मीडिया सलाहकार ताहेर अल-नूनू ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया, “मुझे उम्मीद है कि इजरायल के साथ युद्ध की स्थिति सभी सीमाओं पर स्थायी हो जाएगी और अरब दुनिया हमारे साथ खड़ी होगी।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved