• img-fluid

    CM हिमंत ने MP में किया औरंगजेब का जिक्र, बोले- कांग्रेस को वोट देना मतलब ‘बाबरों’ को प्रोत्साहित करना

  • November 09, 2023

    भोपाल (Bhopal) । विधानसभा के चुनाव (Assembly Election) में सभी पार्टियां एक- दूसरे पर जुबानी हमला करते नजर आ रहे हैं। इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) भी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पहुंचे और खंडवा (Khandwa) में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘अगर चुनाव में कांग्रेस जीत गई तो बाबर और औरंगजेब पूरे भारत में हमारे लोगों पर अत्याचार करने लगेंगे।’उन्होंने कांग्रेस को वोट न देने की अपील भी की। सरमा ने कहा, ‘जब दिग्विजय सिंह हिन्दू के खिलाफ बोलतें हैं तो खून खौल जाता है।

    असम के सीएम ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब देश में ‘बाबरों’ को प्रोत्साहित करना है। जब कांग्रेस को वोट मिलते हैं, तो ‘औरंगजेबों’ को विटामिन मिलता है।’ साथ ही हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश चुनाव में राहुल गांधी चुनाव के समय में अकबर, बाबर, ओरंगजेब के मंदिर छुप-छुप के जाते है, जहां जाने में बाबर का कोई कंप्लेंट नही होगी। लेकिन राम मंदिर जाने से तो बाबर लोग गरम हो जायेंगे।


    वहीं उन्होंने कहा हमास की प्रधानमंत्री ने कड़ी निन्दा की है, लेकिन राहुल गांधी ने कभी निंदा नहीं की। यदि राहुल गांधी हमास के बारें में बोलेंगे, तो भारत के हमास से रिश्ते खराब हो जाएंगे। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है, सीएम बिस्वा का यह बयान सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल मध्य प्रदेश में चल रहे विधानसभा के चुनाव में अब श्री राम के बाद बाबर, अकबर और औरंगजेब की एंट्री भी होती दिखाई दे रही है।

    खंडवा जिले की पंधाना विधानसभा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने राहुल गांधी को लेकर कहा, ‘क्या राहुल गांधी राम लाल के मंदिर जाते हैं? वह नहीं जाते हैं। अभी चुनाव है, इसीलिए वह छुप-छुपकर मंदिर जाते हैं और ऐसे मंदिर जाते हैं, जहां जाने से बाबर वाले में खराबी ना आए। राहुल गांधी को डर है, कि राम लला के मंदिर जाने से बाबर वाले गर्म हो जाएंगे। अब चुनाव के समय अपने आप को हनुमान भक्त कहते हैं।’

    उन्होंने आगे कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तो कमलनाथ और कांग्रेस हिंदू बन जाते है। इस दौरान उन्होंने महादेव ऐप मामले का भी जिक्र किया और आरोप लगाया कि भूपेश बघेल ने 500 करोड़ रुपये का घोटाला किया। उनको महादेव ऐप नहीं, भूपेश ऐप लाना चाहिए।

    Share:

    दिग्विजय सिंह ने बागियों को दी चेतावनी, कहा- ऐसे लोगों को मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता

    Thu Nov 9 , 2023
    ग्‍वालियर (Gwalior) । चंबल के चुनावी दौरे पर पहुंचे कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस नेताओं (congress leaders) को कड़ा संदेश दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने मंच से कहा कि मुझे वो चेहरे नहीं दिख रहे जो टिकट मांग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved