1. नीतीश कुमार के बयान की महिला आयोग ने की कड़ी निंदा, माफी की मांग, भाजपा ने भी मांगा इस्तीफा
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) द्वारा जनसंख्या नियंत्रण (population control) के लिए महिलाओं की शिक्षा (women’s education) के महत्व को लेकर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की और उनसे माफी मांगने की मांग की। महिला आयोग ने कहा, ”ऐसी टिप्पणियां न केवल प्रतिगामी हैं बल्कि महिलाओं और उनकी पसंद के अधिकारों के प्रति बेहद असंवेदनशील भी हैं। बिहार के मुख्यमंत्री को इन बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए देशभर की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।” महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बिहार के मुख्यमंत्री से स्पष्ट माफी की मांग की। उन्होंने कहा, ”इस देश की प्रत्येक महिला की ओर से राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में, मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तत्काल और स्पष्ट माफी की मांग करती हूं। विधानसभा में उनकी अभद्र टिप्पणी उस गरिमा और सम्मान का अपमान है जिसकी हर महिला हकदार है।” बिहार के मुख्यमंत्री ने जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए महिलाओं के बीच शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए राज्य विधानसभा में एक विवरण रखा कि कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को संबंध बनाने से रोक सकती है।
2. वित्त मंत्रालय का सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को जीएसटी के दायरे में लाने का प्रयास : सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि वित्त मंत्रालय (Finance Ministry’s focus) का ध्यान न केवल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व बढ़ाने (increasing Goods and Services Tax (GST) revenue) पर है बल्कि सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को इसके दायरे में लाने के प्रयास भी जारी हैं। सीतारमण ने मंगलवार को गुजरात के वापी में जीएसटी सेवा केंद्र के उद्घाटन के बाद यह बात कही। वित्त मंत्री ने 12 जीएसटी सुविधा केंद्र के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इन केंद्रों से व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बिना गलती किए जीएसटी पंजीकरण कराने में मदद मिलेगी और उनकी समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी संग्रह लगातार बढ़ रहा है। जीएसटी परिषद ने पहले की तुलना में कई वस्तुओं पर टैक्स की दरों को कम कर दिया है। व्यापारियों को पता है कि जीएसटी के तहत उन पर दोहरा कर नहीं लगाया जाएगा, जैसा पहले होता था। इसीलिए जीएसटी संग्रह बढ़ रहा है। सीतारमण ने कहा कि कई प्रतिष्ठान अभी भी जीएसटी के दायरे से बाहर रहना पसंद करते हैं और संगठित अर्थव्यवस्था का हिस्सा नहीं हैं।
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण (Maratha reservation in Maharashtra) को लेकर हंगामा जारी है। इस बीच कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने बुधवार को दावा किया कि मराठा नेताओं ने पूर्व में समुदाय के लिए आरक्षण का समर्थन नहीं किया और मराठाओं को आरक्षण न देने के लिए सरकार पर 30-40 सालों से ओबीसी नेताओं का भी दबाव था। जरांगे ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित एक निजी अस्पताल में संवाददाताओं से कहा, “अगर हमें 24 दिसंबर तक आरक्षण नहीं दिया गया तो हम इन नेताओं के नामों का खुलासा करेंगे।” मनोज जरांगे आरक्षण की मांग को लेकर अनशन कर रहे थे जो उन्होंने पिछले हफ्ते खत्म किया। अब छत्रपति संभाजीनगर स्थित अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने जरांगे के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर मराठा समुदाय के सदस्यों को कुनबी प्रमाणपत्र देने के मामले में गठित न्यायमूर्ति संदीप शिंदे (सेवानिवृत्त) समिति का दायरा बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि जरांगे की मांगों में मराठाओं को कुनबी प्रमाणपत्र दिया जाना भी शामिल है, जिससे उन्हें अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी के तहत आरक्षण मिल सके। महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा (अजित पवार गुट) के नेता छगन भुजबल ने सोमवार को कहा कि ओबीसी श्रेणी के तहत मराठा समुदाय को आरक्षण देने के “पिछले दरवाजे” से होने वाले प्रयासों का विरोध किया जाएगा।
4. सिलेंडर पर सब्सिडी बढ़ाने की तैयारी, 9.5 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगी बड़ी राहत
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों के लिए गुड न्यूज है। आने वाले दिनों में आपको अब रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) पर ज्यादा छूट मिल सकती है। दरअसल, सरकार अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस योजना के लाभार्थियों को राहत देने की तैयारी कर रही है। फिलहाल, इन लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है। उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले महीनों में अतिरिक्त राहत पर फैसला हो सकता है। खबर के मुताबिक, खबर में कहा गया है कि सरकार की आम आदमी को महंगाई से राहत देने की एक कोशिश है। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, इस खबर पर जब पेट्रोलियम मंत्रालय और वित्त मंत्रालय से ईमेल के जरिये जानकारी मांगी गई तो इस पर उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। सरकार की तरफ से राहत का यह प्रयास तब किया जा रहा है जब भू-राजनीतिक तनाव के चलते पेट्रोलियम प्रोडक्ट की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में ऊंचाई पर है।
5. वर्ल्ड कप के बीच भारत-पाकिस्तान फैंस के लिए बड़ी खबर, 10 दिसंबर को फिर खेला जाएगा मैच
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच (India-Pakistan cricket match) के लिए फैंस हमेशा बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की थी। इस टूर्नामेंट के बीच में ही क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं। इन दोनों देशों की क्रिकेट टीमें अगले महीने एक बार फिर आमने-सामने होंगी। ये मैच कब और कहां खेला जाएगा आइए आपको पूरी डिटेल बताते हैं। भारत-पाकिस्तान की टीमें अगले महीने अंडर-19 एशिया कप में आमने सामने होंगी। एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने इस टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है। भारत-पाकिस्तान के बीच ये मैच 10 दिसंबर को दुबई में आईसीसी एकेडमी ओवल 1 स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, इस टूर्नामेंट की शुरुआत 8 दिसंबर से होगी और फाइनल मैच 17 दिसंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अंडर-19 एशिया कप 2023 8 टीमों के बीच खेला जाएगा। 8 टीमों को चार-चार के दो ग्रुपों में रखा गया है। पाकिस्तान, भारत, अफगानिस्तान और नेपाल को ग्रुप ए में रखा गया है जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, जापान, यूएई और बांग्लादेश हैं।
6. आखिरकार मारा गया इजराइल पर हमले की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड, IDF ने किया बड़ा दावा
इजराइल और हमास के बीच संघर्ष (Israel and Hamas conflict) जारी है। इजराइल के गाजा पर हमले रुक ही नहीं रहे हैं। गाजा पर हमले के एक महीने पूरे होने के बाद भी इजराइल गाजा पर हमास की कमर तोड़ने के लिए लगातार बमबारी कर रहा है। इजराइल ने नई स्ट्रेटेजी अपनाते हुए उत्तरी गाजा को पहले अलग थलग किया, फिर उत्तरी गाजा पर लगातार हमले कर रहा है। इसी बीच इजराइली सेना ने बड़ा दावा किया है कि 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए कातिलाना हमले का मास्टरमाइंड मारा गया है। हमास ने उसे हमले की बड़ी जिम्मेदारी दी थी। जानकारी के अनुसार इजराइल स्ट्रेटेजी के साथ हमले कर रहा है। पहले आम नागरिकों को दक्षिण गाजा की ओर जाने के लिए कहा। इसके लिए एक कॉरिडोर भी बनाया। इसके बाद हमास के ठिकानों पर चुन चुनकर गोलीबारी में इजराइली सेना जुट गई है। एक महीने बाद भी गाजा की धरती बमबारी से थर्रा रही है। हमास की ओर से 7 अक्तूबर को इजराइल पर हुए हमले में 1400 से ज्यादा इजराइलियों की जान जा चुकी है। वहीं हजारों लोग घायल हुए हैं, जबकि 200 से ज्यादा इस्राइल के नागरिकों को हमास ने बंधक बनाया है। इस बीच खबर है कि इजराइली सेना ने 7 अक्तूबर को गाजा की तरफ से इजराइल पर रातोंरात मिसाइल हमले की पूरी साजिश रचने वाले हमास आतंकी को मार गिराया है।
7. ‘पत्नी सुनीता को CM बनाना चाहते केजरीवाल, विधायकों ने मना कर दिया’, BJP नेता का दावा
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) को शराब घोटाले (liquor scam) में ईडी की ओर से तलब किए जाने के बाद से आम आदमी पार्टी उन्हें गिरफ्तार किए जाने की आशंका जाहिर कर रही है। पार्टी इस बात पर विचार कर रही है कि अगर केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाता है तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए या फिर जेल के अंदर से सरकार चलानी चाहिए। इस बीच भाजपा के एक बड़े नेता ने सनसनीखेज दावा किया है। भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। आबकारी नीति के शुरुआती शिकायतकर्ताओं में शामिल सिरसा ने कहा कि यह बात उनको आम आदमी पार्टी के ही एक नेता ने बताई है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया कि विधायकों की ओर से मना किए जाने के बाद केजरीवाल अब जनमत संग्रह कराने जा रहे हैं। सिरसा ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल ने कल अपने विधायकों के साथ बैठक की और कहा कि मैं गिरफ्तार होने पर तिहाड़ जेल से सरकार चलाऊंगा। चोरी की दाढ़ी में तिनका। केजरीवाव को पहले दिन से पता है कि जो सबूत आए हैं, 350 करोड़ रुपए से ज्यादा मनी ट्रेल है। सुप्रीम कोर्ट ने भी उसका जिक्र किया और सिसोदिया को जमानत नहीं दी, जो पैसों का लेनदेन केजरीवाल ने किया है, खासतौर पर जो अपना शीशमहल बनाने का काम किया है, उन्हें पता है जेल जाएंगे’।
संसद [Parliament] में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के आरोप के मामले में तृणमूल कांग्रेस [TMC] की सांसद महुआ मोइत्रा [Mahua Moitra] को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे [Nishikant Dubey] ने बुधवार को बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि लोकपाल ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई [CBI] जांच का आदेश दिए हैं। निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर लिखा, लोकपाल ने आज मेऱी शिकायत पर आरोपी सांसद महुआ मोइत्रा के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार [Corruption]करने पर सीबीआई जांच का आदेश दिया है। महुआ मोइत्रा ने इस बीच कहा कि मीडिया जो मेरा उत्तर जानने के लिए फोन कर रहे हैं, उनसे कहना है कि सीबीआई को 13 हजार करोड़ रुपए के अडानी कोल स्कैम मामले में पहले एफआईआर दर्ज करनी होगी। मोइत्रा ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा यह है कि कैसे संदिग्ध एफपीआई स्वामित्व वाली (चीनी और संयुक्त अरब अमीरात सहित) अडानी कंपनियां भारतीय बंदरगाहों और हवाई अड्डों को खरीद रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सीबीआई आपका स्वागत है… आओ और मेरे जूते गिनो।
9. एल्विश यादव से थाने में पूछे गए ये 10 अहम सवाल, कसता जा रहा है पुलिस का शिकंजा!
फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव (Bigg Boss OTT 2 winner Elvish Yadav) मुश्किल में फंस चुके हैं. रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई करने के लगे इल्जामों के बीच चार दिन तक लुका छुपी का खेल खेलने के बाद आखिरकार बीती रात यूपी पुलिस के आमने सामने आ ही गए. मंगलवार आधी रात के करीब बड़े ही गुपचुप तरीके से नोएडा के सेक्टर 20 थाने पहुंचे. इसके बाद पुलिस उन पर लगे तमाम आरोपों के सिलसिले में तीन घंटे तक पूछताछ करती रही. उसके बाद उन्हें घर जाने दिया गया, लेकिन साथ बुधवार को दोबारा हाजिर होने का नोटिस भी दे दिया गया. आज इस केस के मुख्य आरोपी राहुल यादव के साथ बैठाकर उनसे फिर पूछताछ की जा सकती है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की आधी रात के करीब एल्विश यादव (elvish yadav) अपने साथ वकीलों की पूरी टीम के साथ सेक्टर 20 थाने पहुंचे थे. नोएडा पुलिस के डीसीपी और एसीपी रैंक के अधिकारियों ने उनसे सवाल जवाब किए. इनमें सांप के जहर की सप्लाई और रेव पार्टी से जुड़े कई सवाल थे. मसलन उनसे उनके वीडियो में दिख रहे सांपों, इस केस के मुख्य आरोपी राहुल यादव से मुलाकात, पार्टी में विदेशियों लड़कियों आने के जरिए, मेनका गांधी के एनजीओ से संपर्क, उनके फोन पर हुई बातचीत आदि के बारे में लगातार सवाल किए गए. नोएडा पुलिस ने उनके कॉल लॉग और पिछले लोकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए उसके मोबाइल फोन से डेटा भी मांगा है.
10. 10 राज्यों में NIA की छापेमारी, 44 आरोपियों को किया गिरफ्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) और राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर बुधवार को देश के 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में छापेमारी (Raids in Union Territories) की। NIA ने देश के अलग-अलग राज्यों में चल रहे मानव तस्करी नेटवर्क (Human Trafficking Network) को झटका देते हुए मानव तस्करी के चार मामलों में 44 लोगों को गिरफ्तार किया। NIA की इस ऑपरेशन का उद्देश्य भारत-बांग्लादेश सीमा के पार अवैध प्रवासियों की घुसपैठ रोकना और भारत में मानव तस्करी नेटवर्क को खत्म करना था। गुवाहाटी, चेन्नई, बैंगलोर, जयपुर में NIA के ब्रांच में 4 मानव तस्करी के मामले दर्ज करने के बाद, राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 55 स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर तलाश ली। इन 10 राज्यों में की छापेमारी: त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, राजस्थान, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर, पुडुचेरी। मानव तस्करी का प्रारंभिक मामला (FIR संख्या: 12/2023) 9 सितंबर 2023 को असम पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) द्वारा दर्ज किया गया था। ये मामला भारत-बांग्लादेश सीमा के पार अवैध प्रवासियों की घुसपैठ और पुनर्वास के लिए जिम्मेदार मानव तस्करी नेटवर्क से संबंधित था। इन घुसपैठियों में रोहिंग्या मूल के लोग भी शामिल हैं। इस नेटवर्क का जाल देश के विभिन्न हिस्सों तक फैला हुआ है, जिसमें भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्र भी शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved