बेंगलुरु । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को छापेमारी के दौरान (During Raid) बेंगलुरु में (In Bengaluru) अवैध रूप से रह रहे (Living Illegally) आठ बांग्लादेशियों (Eight Bangladeshis) को पकड़ा (Arrested) ।
सूत्रों ने बताया कि एनआईए की टीमों ने राज्य की राजधानी में सोलादेवनहल्ली, के.आर. पुरम तथा बेलंदूर, और इसके बाहरी इलाके समेत 15 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अधिकारियों को कम से कम आठ बांग्लादेशी मिले जो सीमा पार से घुसपैठ कर लंबे समय से देश में रह रहे थे।
इस संबंध में अभी आधिकारिक बयान आना बाकी है। और अधिक जानकारी सामने आनी बाकी है। छापेमारी सुबह-सुबह की गई। देश में मानव तस्करी के खिलाफ एक बड़े अभियान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को 10 राज्यों में तलाशी ली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved