नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिला को लेकर विधान सभा में दिए गए बयान पर बिहार में बवाल मचा हुआ है. इसको लेकर पक्ष-विपक्ष की महिला विधायकों ने अपनी नाराजगी जताई है. खास तौर पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने तो सीएम नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं के ऊपर सदन में आपत्तिजनक बातें रखीं और महिलाओं का अपमान किया, वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिंता का विषय है.
आरसीपी सिंह ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह से अपना दिमागी संतुलन खोते हुए लगातार अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं, इससे नहीं लगता है कि बिहार का भला होगा. उन्हें सदन में जाने से पूर्व ही अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. आरसीपी सिंह ने ये बातें नालंदा जिले के अस्थावां प्रखंड के मुस्तफापुर गांव में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं.
बता दें कि नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने बयान पर खेद प्रकट करते हुए माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि हम महिला सशक्तीकरण के पक्षधर हैं और शिक्षा से प्रजनन दर में कमी आई है. अगर मेरे कहने का तरीका गलत था और किसी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो हम इसके लिए माफी मांगते हैं.
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रित करने में महिलाओं की शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए राज्य विधान सभा में बताया कि कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को संबंध बनाने के दौरान रोक सकती है. इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा, ”पति के कृत्यों के कारण अधिक बच्चे जन्म लेते हैं. हालांकि, एक शिक्षित महिला जानती है कि उसे कैसे रोकना है… यही कारण है कि जन्म लेने के मामलों में कमी आ रही है.”
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के मंगलवार (7 नवंबर 2023) को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर विधानसभा में ऐसा बयान दिया, जिसके बाद सिर्फ बिहार में ही नहीं देशभर में बवाल मच गया. बीजेपी ने नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है. इसके साथ ही कहा है कि, उनके (नीतीश कुमार) दिमाग में इन दिनों बी ग्रेड फिल्म चल रही है. वहीं बिहार विधानसभा की एक महिला विधायक निवेदिता सिंह विधानसभा में नीतीश के बोल सुनकर सदन से बाहर निकलकर रोने लगीं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved