1. बिना चूल्हे की खीर बनी,
ना मीठी ना नमकीन ।
थोड़ा -थोड़ा खा गए,
बड़े – बड़े शौक़ीन।
उत्तर……..चूना
2. दो अक्षर का नाम है,
रहता हरदम जुखाम है ।
कागज मेरा रुमाल है,
बताओ मेरा क्या नाम है ?
उत्तर…….कलम
3. चार कुआं बिन पानी,
चोर अठारह बैठे लिए एक रानी ।
आया एक दारोगा लाल,
कुएं में दिया सबको डाल ।
उत्तर ……….कैरमबोर्ड
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved