• img-fluid

    ED की हिरासत में AAP विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा

  • November 06, 2023

    नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी के विधायक (Aam Aadmi Party MLA) जसवंत सिंह गज्जनमाजरा (Jaswant Singh Gajjanmajra) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम उनको अपने साथ लेकर चली गई है. बताया जा रहा है कि जसवंत सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र अमरगढ़ में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे उसी वक्त ईडी की टीम वहां पहुंची और उनको अपने साथ लेकर चली गई है.

    जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम विधायक को एक मामले में पूछताछ के लिए ईडी के जालंधर क्षेत्रीय कार्यालय लेकर जा रही है. आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह पर इससे पहले साल 2022 में सीबीआई भी रेड डाल चुकी है. उन पर उनके परिवार के आधिपत्य वाली एक कंपनी के लिए लिए गए 40 करोड़ रुपए के फ्रॉड के मामले को लेकर जांच चल रही है.

    विधायक पर आरोप है कि उनके परिवार के आधिपत्य वाली कंपनी ने बैंक से करीब 40 करोड़ रुपए का लोन किसी कारण से लिया था, लेकिन बिजनेस में इस्तेमाल ना करके उसे पैसे का इस्तेमाल किसी और जगह किया गया. बाद में लोन की रिकवरी नहीं होने के बाद कंपनी को बैंक के द्वारा एनपीए घोषित कर दिया गया.


    सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की रेड में करीब 17 लाख रुपए कैश के साथ-साथ कुछ विदेशी मुद्रा नोट और संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए गए थे. सीबीआई अभी इस मामले की जांच कर ही रही है कि अब इसमें ईडी की एंट्री हो गई है. ईडी की टीम अब मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करेगी.

    बता दें कि दिल्ली से लेकर पंजाब तक आम आदमी पार्टी के नेता ईडी और सीबीआई के रडार पर हैं. दिल्ली में कथित शराब घोटाले में सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह सलाखों के पीछे हैं. ईडी ने अपनी जांच में इन नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाया है. इन नेताओं में से कई को तो सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिल पाई है.

    Share:

    राज्यों के राज्यपालों को मामला शीर्ष अदालत में आने से पहले ही कार्रवाई करनी चाहिए - सुप्रीम कोर्ट

    Mon Nov 6 , 2023
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को कहा कि राज्यों के राज्यपालों (Governors of States) को मामला शीर्ष अदालत में आने से पहले ही (Even before the Matter Comes to the Supreme Court) कार्रवाई करनी चाहिए (Should Take Action) । भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा, “यह समाप्त होना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved