मुंबई (Mumbai)। कई भाषाओं की फिल्मों में काम करने वाले वेटरन ऐक्टर कामल हासन (Kamal Haasan) 7 नवंबर को अपना 69वां जन्मदिन (Kamal Haasan Birthday) मना रहे हैं। कमल हासन इंडस्ट्री (Kamal Haasan Birthday) का वो सितारा हैं, जिनका जलवा सिनेमा में आज भी बरकरार है! अपने दमदार अभिनय से साउथ से लेकर बॉलीवुड में पहचान बनाने वाले अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan Birthday) अपना 7 नवंबर को जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। कमल हासन आज जिस मुकाम पर हैं, वहां उन्हें किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. अभिनेता ने कई लोकप्रिय और यादगार पात्रों में जान फूंक दी है, साथ ही 4 दशकों से अधिक समय तक तमाम हिट फिल्मों का निर्देशन भी किया है।
अपनी ऐक्टिंग से लोगों का ध्यान खींचने वाले कमल हासन की पर्सनल लाइफ काफी दिलचस्प है। कमल हासन अपनी अब तक की जिंदगी में पांच महिलाओं के साथ रिश्ते में रहे हैं। कमल हासन के बर्थडे के मौके पर जानिए उनकी लव लाइफ की खास बातें…
ऐक्ट्रेस सारिका के साथ दूसरी शादी
कमल हासन का ऐक्ट्रेस सारिका के साथ नाम जुड़ा और शादी से पहले ही दोनों एक बेटी श्रुति हासन के पैरंट्स बन गए। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली और फिर एक और बेटी अक्षरा हासन पैदा हुई। कमल हासन और सारिका का भी रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया और साल 2004 में दोनों अलग हो गए।
लिव इन में रहे कमल हासन
कमल हासन का खुद से 22 साल छोटी ऐक्ट्रेस सिमरन बग्गा के साथ भी नाम जुड़ा था। वहीं, बाद में खबरें आई थीं कि सिमरन बग्गा ने अपने एक दोस्त के साथ शादी कर ली है। कमल हासन 13 साल तक ऐक्ट्रेस गौतमी के साथ लिव इन में रहे और 2016 में अलग हो गए।
चाइल्ड आर्टिस्ट से की करियर की शुरुआत
कमल हासन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। कमल हासन कई फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर भी रह चुके हैं। उन्होंने साउथ की कई फिल्में असिस्ट की हैं। साल 1974 में उन्हें फिल्म ‘कन्याकुमारी’ में पहली बार लीड रोल निभाने का मौका मिला। कमल हासन ने 1981 की फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ से बॉलिवुड में एंट्री की थी।
कमल हासन को मिल चुके हैं कई अवॉर्ड
कमल हासन को 4 नैशनल अवॉर्ड, 2 बार लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, 19 फिल्मफेयर अवॉर्ड के साथ पद्मश्री और पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। कमल हसन साल 1994 में अपनी हर फिल्म के लिए 1.5 करोड़ फीस लेते थे, जो भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा फीस थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved