img-fluid

Kamal Haasan Birthday : कमल हासन 22 साल छोटी एक्ट्रेस को भी कर चुके हैं डेट

November 06, 2023

मुंबई (Mumbai)। कई भाषाओं की फिल्मों में काम करने वाले वेटरन ऐक्टर कामल हासन (Kamal Haasan) 7 नवंबर को अपना 69वां जन्मदिन (Kamal Haasan Birthday) मना रहे हैं। कमल हासन (Kamal Haasan)  इंडस्ट्री (Kamal Haasan Birthday) का वो सितारा हैं, जिनका जलवा सिनेमा में आज भी बरकरार है. दक्षिण से लेकर बॉलीवुड सिनेमा में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले कामल हासन (Kamal Haasan) की आज भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

अभिनय से लेकर राजनीति में कमल हासन ने अपने हुनर से झंडे गाड़े हैं. हर क्षेत्र में सफलता का स्वाद चखने वाले कामल हासन की लव लाइफ इतनी खुशनुमा नहीं रही है. आज एक्टर अपना 68वां बर्थडे मना रहे हैं. एक्टर के जन्मदिन पर जानते हैं कि 5 महिलाओं के साथ रिश्ते में रहने के बावजूद एक्टर आज क्यों अकेले हैं.



कमल हासन की लव लाइफ
मद्रास के परमाकुडी में 7 नवंबर 1954 को जन्मे कमल हासन बेहतरीन अभिनेता अलावा शानदार निर्देशक, स्क्रीनराइटर, प्रोड्यूसर और प्लेबैक सिंगर भी हैं. एक्टर ने बतौर बाल कलाकार अपने अभिय करियर की शुरुआत की थी. 1975 में फिल्म ‘अपूर्वा रागांगल’ से डेब्यू करने के बाद एक्टर ने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दीं. अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कमल हासन काफी चर्चा में रहे हैं.

5 महिलाओं के साथ रहे एक्टर के रिश्ते
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कमल हासन ने 1970 के दशक में एक्ट्रेस श्रीविद्या के साथ कुछ फिल्मों में काम किया था. कहा जाता है कि उन दिनों दोनों की लव लाइफ काफी सुर्खियों में रही थी. हालांकि इनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया और जल्द ही इनके ब्रेकअप की भी खबर आ गई थी.

सारिका के शादी के बाद हुई दो बेटियां
इसके बाद कमल हासन के अफेयर के किस्से डांसर वाणी गणपति संग सामने और 1978 में दोनों ने शादी कर हर किसी को हैरान कर दिया था. हालांकि, उनका ये रिश्ता लंबा नहीं चल सका. वाणी के साथ रिश्ते में कमल हासन की जिंदगी में एक्ट्रेस सारिका की एंट्री हो गई थी. शादीशुदा होने के बाद भी कमल हासन सारिका के साथ लिव इन में रहे थे. खबर ऐसी थी कि दोनों की शादी से पहले ही सारिका प्रेग्नेंट हो गईं थी और साल 1986 में उन्होंने बेटी श्रुति हासन को जन्म दे दिया था.

कमल हासन ने पहली पत्नी वाणी गणपति संग तलाक लेकर अपना 10 साल का रिश्ता खत्म कर लिया था. 1988 में अभिनेता ने सारिका संग दूसरी शादी की. इनकी दो बेटियां श्रुति हासन और अक्षरा हासन हैं. सारिका के साथ भी कमल हासन का रिश्ता लंबा नहीं चला. दोनों का 2004 में तलाक हो गया.

22 साल छोटी एक्ट्रेस को भी कर चुके हैं डेट
कमल हासन का नाम एक्ट्रेस सिमरन बग्गा के साथ भी जुड़ा. सिमरन, कमल हासन से 22 साल छोटी थीं. हालांकि एक तरफ जहां एक्टर संग उनके अफेयर के किस्से सुनने को मिले तो वहीं अचानक उन्होंने अपने दोस्त संग शादी रचा कर हर किसी को हैरान कर दिया था.

गौतमी संग लिव इन रह चुके हैं कमल हासन
कमल हासन (Kamal Haasan) ने 13 साल तक एक्ट्रेस गौतमी को भी डेट किया दोनों लिव इन में रहते थे. 2016 में गौतमी ने ‘लाइफ एंड डिसीजंस’ टाइटल वाले अपने ब्लॉग में कमल हासन से अलग होने की जानकारी दी थी. ये फैसला उनके लिए कठिन था जिसका जिक्र उन्होंने अपने ब्लॉग में किया था.

Share:

पश्चिम रेलवे के जीएम आज महू पातालपानी बड़ी लाइन का काम देखेंगे

Mon Nov 6 , 2023
इंदौर। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) सोमवार और मंगलवार को इंदौर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे सोमवार को महू से पातालपानी के बीच गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट के तहत हो रहे कार्यों का मैदानी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मंगलवार को जीएम इंदौर (लक्ष्मीबाई नगर) से बरलई के बीच इंदौर-देवास रेल लाइन (Indore-Dewas Railway Line) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved