इंदौर (Indore)। आम लोगों को अपनी रीति-नीति बताने के साथ-साथ भाजपा का जोर संगठन की मजबूती पर भी है। बूथ मैनेजमेंट और उससे जुड़े पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं की बैठक कल बड़े स्तर पर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हो रही है। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्ढा और राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष मौजूद रहेंगे। बैठक के लिए संतोष पहले ही इंदौर आ चुके हैं और कमजोर सीटों का दौरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सहित प्रदेश अध्यक्षों के दौरे लगातार इंदौर में हो रहे हैं। इंदौर की सभी 9 सीटों के जवाबदार कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को लेकर आयोजित की जा रही एक बड़ी बैठक में कल राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नढ्ढा आ रहे हैं।
वे इस दौरान पार्टी की चुनाव संबंधी गतिविधियों की समीक्षा भी करेंगे। नड्ढा का जो कार्यक्रम अभी तक आया है, उसमें उनके कार्यकर्ताओं के बीच जाकर जीत का मंत्र देना है। चुनाव में संगठन की क्या तैयारी है, इसको लेकर भी वे स्थानीय संगठन प्रभारियों से चर्चा करेंगे। उनकी बैठक के पहले ही राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष इंदौर पहुंच गए हैं और फिलहाल आसपास की सीटों पर जानकारी ले रहे हंै। कमजोर सीटों के लिए स्थानीय संगठन ने क्या किया, इसको लेकर भी बात की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रबुद्ध नागरिकों की एक बैठक में भी दोनों नेता शामिल हो सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved