• img-fluid

    UP: कोर्ट परिसर से भागा आरोपी, पकड़े जाने पर बताया हैरान करने वाला कारण

  • November 06, 2023

    लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में कोर्ट (court) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मामले में आरोपी कोर्ट परिसर (accused court premises) में बने लॉकअप में बंद था। अचानक वो दीवार कूदकर फरार (escaped by jumping over the wall) हो गया. इसके बाद उसे पकड़ने में पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि, उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान उसने भागने की जो वजह बताई, उससे सभी हैरान रह गए।

    दरअसल, गोला थाना क्षेत्र में चोरी के एक मामले में करण नाम का युवक आरोपी है. वो जिला जेल में बंद था. दो दिन पहले उसको पेशी पर कोर्ट लाया गया था. उसे कोर्ट के लॉकअप में रखा गया था. यहां मौजूद पुलिस कर्मियों को चकमा देकर आरोपी लॉकअप की दीवार कूद कर फरार हो गया। इसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी थीं।


    आरोपी के घर छापेमारी कर गिरफ्तार किया
    इसी बीच पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि आरोपी अपने घर में मौजूद है. इसके बाद पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी की और उसे घर से गिरफ्तार कर लिया. लखीमपुर के सीओ सिटी संदीप सिंह ने बताया कि दो दिन पहले आरोपी कोर्ट परिसर में बने लॉकअप से पानी पीने के बहाने भाग गया था।

    उसको पकड़ने के लिए कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की विशेष टीम गठित की गई। रविवार को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि भागने से चार-पांच दिन पहले उसकी बहन की मौत हो गई थी. वो पैरोल की मांग कर रहा था. मगर, संभव नहीं हो सका।

    ‘फरार होने की कोई मंशा नहीं थी मेरी’
    इस वजह से वो काफी बेचैन था. इसलिए दीवार फांदकर वो घर भाग गया. उसने कहा, ‘मेरी फरार होने की कोई मंशा नहीं थी. इसलिए मैं मामले में वकील से बात कर रहा था. तभी गिरफ्तार कर लिया गया।

    Share:

    Bihar: खुला वंदे भारत को उड़ाने की धमकी का राज, चौंकाने वाली साजिश उजागर

    Mon Nov 6 , 2023
    पटना (Patna)। आदमी किसपर भरोसा करे और किस बात पर चिंतित हो भला! नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस जैसे भीषण रेल हादसे (Horrific train accidents like North East Express) को लेकर भी बिहार (Bihar) के एक शिक्षक ने भद्दा मजाक (teacher made a bad joke) किया था। पुलिस की जांच में जब वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved