• img-fluid

    5 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

  • November 05, 2023

    1. कमलनाथ ने की बड़ी घोषणाएं, बोले- ‘सरकार बनी तो पहला हस्ताक्षर “नारी सम्मान योजना’ फाइल पर

    मध्य प्रदेश (MP) की चुनावी (Election) पिच पर जोरदार ढंग से बैटिंग कर रहे हैं कांग्रेस दिग्गज कमलनाथ (Kamal Nath) ने आज दो बड़ी घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस (Congress) की सरकार बनने पर सबसे पहले 15 सौ रुपये महीने वाली “नारी सम्मान योजना” की फाइल पर हस्ताक्षर किया जाएगा. इसी के साथ कमलनाथ ने प्रदेश के नागरिकों को “इलाज का अधिकार” कानून बनाने का ऐलान भी किया है.अंगदान को बढ़ावा देने के लिए कमलनाथ ने घोषणा की है कि अंगदान करने वाले व्यक्ति का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा है कि”स्वस्थ मध्यप्रदेश से खुशहाल मध्यप्रदेश” के निर्माण के लिए मैं वचनबद्ध हूं.” उन्होंने महिलाओं के लिए “नारी सम्मान योजना” के बाद आम नागरिकों के हेल्थ के मोर्चे पर भी बड़ा दांव खेला है.इसके लिए उन्होंने “इलाज का अधिकार” कानून बनाने के साथ 11 गारंटी दी है.

     

    2. 2024 के लोकसभा चुनाव कैसी लड़ेगी INDIA ? सपा के बदले तेवर से गठबंधन में दरार

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) प्रत्याशियों की एकतरफा घोषणा का विवाद गहराता जा रहा है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की आपत्ति के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उत्तर प्रदेश में मोर्चा खोल दिया है तो वहीं ममता के भी तेवर बदलते जा रहे हैं। बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ तैयार विपक्षी एकता में पश्चिम बंगाल से लेकर उत्तर प्रदेश तक तालमेल की स्थिति नहीं दिख रही है। पहले लेफ्ट ने टीएमसी के साथ बंगाल में किसी भी तरह का समझौता करने से इनकार कर दिया। वहीं, उत्तर प्रदेश के नए नवेले कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के आने के बाद समाजवादी पार्टी (SP) के साथ कांग्रेस की दूरी लगातार बढ़ती दिख रही है। नया विवाद तब खड़ा हुआ जब, सपा को झटका देते हुए लखीमपुर खीरी से तीन बार के सांसद और प्रमुख कुर्मी (ओबीसी) नेता रवि प्रकाश वर्मा ने पार्टी छोड़ दी है। वह अब कांग्रेस में शामिल होने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के साथ सपा की हालिया खींचतान के बाद यह एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। रवि प्रकाश वर्मा ने अपनी 33 वर्षीय बेटी पूर्वी वर्मा के साथ सपा छोड़ी है। दोनों ने दावा किया कि उन्हें यह निर्णय लेने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी जमीन पर लोगों से अलग हो गई है। अपनी स्थापना के सिद्धांतों से भटक गई है। ये दोनों सोमवार को कांग्रेस में शामिल होंगे।

     

    3. दिल्ली-NCR में प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद, बड़ी कक्षाओं को ऑनलाइन करने का सुझाव

    दिल्ली में लगातार कायम वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) को देखते हुए प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने एक्स पर कहा कि चूंकि प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है. इसलिए दिल्ली में प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे. कक्षा 6 से 12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली का AQI 468 दर्ज किया गया. तकरीबन सभी सेंटरों पर एक्यूआई गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. इसके चलते दिल्ली में निर्माण कार्य को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. लोगों को बेवजह घरों से नहीं निकलने की सलाह दी गई है. जो लोग बाहर जाकर काम करते हैं, उन्हें मॉस्क का उपयोग करने का सुझाव दिया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार नोएडा के सेक्टर 1 में AQI 410 गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. लगातार जल रही पराली जलाने का असर पंजाब के शहरों के AQI पर भी पड़ रहा है. बठिंडा का AQI 385, लुधियाना का 301, खन्ना का 265, जालंधर का 291, अमृतसर का 264, पटियाला का 251 और मंडी गोविंदगढ़ का AQI 277 रिकॉर्ड किया गया.

     


     

    4. इजराइल पर भड़कीं प्रियंका गांधी, बोलीं- गाजा में 5000 बच्चों का हुआ नरसंहार, युद्धविराम की अपील

    इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग (Israel and Hamas war) ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. दोनों तरफ मच रहे कत्लेआम की भयानक तस्वीरों से समाचार पत्र और टीवी न्यूज चैनल्स पटे पड़े हैं. हर तरफ से इस नरसंहार को रोकने की फरियाद लगाई जा रही है. भारत में भी यही देखने को मिल रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार फिलिस्तीन के गाजा में मच रहे कत्लेआम को रोकने की बात कह रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करके दोनों तरफ मचे नरसंहार को रोकने की बात कही है. उनका कहना है कि सीजफायर ही इस जंग का एकमात्र समाधान है, वरना कुछ नहीं बचेगा. अपनी पोस्ट में प्रियंका ने कहा कि लगभग 10,000 लोग, जिनमें 5000 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं, उनका नरसंहार किया गया है. ये बेहद शर्मनाक है. परिवार के परिवार खत्म कर दिए गए हैं. अस्पतालों और एंबुलेंस पर बमबारी की गई, शरणार्थी शिविरों को निशाना बनाया गया है और फिर भी ‘फ्री’ वर्ल्ड के तथाकथित नेता फिलिस्तीन में नरसंहार को समर्थन दे रहे हैं. युद्धविराम सबसे छोटा कदम है जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा तुरंत लागू किया जाना चाहिए वरना इसका कोई नैतिक अधिकार नहीं बचेगा.

     

    5. गाजा में शरणार्थी शिविरों पर फिर बरसे इजरायली बम, 33 लोगों की दर्दनाक मौत

    गाजा में शरणार्थियों (refugees in gaza) के शिविर पर इजरायली बम फिर कहर बनकर टूटे हैं। इजरायली युद्धक विमानों ने रविवार तड़के गाजा पट्टी पर एक शरणार्थी शिविर पर हमला किया, जिसमें कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य लोग घायल हो गए। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अमेरिका ने आम नागरिकों को राहत देने के लिए इजरायल से कुछ देर के लिए हमले रोकने की अपील की थी, लेकिन इजरायल का कहना है कि वह गाजा में हमास शासकों को कुचलने के लिए अपने हमले जारी रखेगा। फ्रांस की राजधानी पेरिस, जर्मनी की राजधानी बर्लिन और अन्य यूरोपीय शहरों में फलस्तीनी समर्थक हजारों लोगों ने गाजा में इजराइली बमबारी रोकने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन इजराइल-हमास युद्ध में हताहत हुए लोगों की बढ़ती संख्या और गहराते मानवीय संकट को लेकर यूरोप के खासकर उन देशों में बढ़ रहे असंतोष को दर्शाते हैं, जहां मुस्लिम आबादी अधिक है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने क्षेत्र के अपने हालिया दौरे में मानवीय मदद पहुंचाने के लिए कुछ देर के लिए हमले रोकने का प्रस्ताव रखा था, जिसे इजराइल से अस्वीकार कर दिया है। इजराइल के रक्षा मंत्री याओव गैलेंट ने कहा, ‘‘गाजा सिटी में रह रहा हर व्यक्ति अपनी जान को खतरे में डाल रहा है।’

     

    6. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, किसान कर्ज माफी समेत किए कई बड़े वादे

    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों (chhattisgarh assembly elections) के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इसे भरोसे का घोषणा-पत्र नाम दिया है। पार्टी ने इस बार भी किसानों का कर्जा माफ़ी जैसा बड़ा लोकलुभावन वादा समेत कई अन्य घोषणाएं की हैं। पार्टी के घोषणा पत्र में कहा गया है कि इस बार भी साल 2018 की तरह किसानों का कर्जा माफ़ किया जाएगा। पार्टी ने दावा किया है कि उन्होंने 2018 में चुनाव जीतने के बाद 18.5 लाख किसानों का 9272 करोड़ रुपए का कर्जा माफ़ किया था। इसके साथ ही पार्टी ने चुनाव जीतने के बाद जातिगत जनगणना कराए जाने का भी वादा किया है। कांग्रेस का कहना है कि जातिगत जनगणना से सामजिक न्याय सुनिश्चित होगा। इसके साथ ही पार्टी ने इस बार 200 यूनिट तक की बिजली मुफ्त देने का वादा किया है। वहीं कांग्रेस ने सरकार बनने पर गैस-सिलेंडर पर महिलाओं को 500 रुपए की सब्सिडी देने का भी ऐलान किया है। बता दें कि ऐसी घोषणाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी समेत कई अन्य दल कांग्रेस पार्टी को घेरते आ रहे हैं। वह इन्हें ‘मुफ्त की रेवड़ियां’ का नाम दे रहे हैं।

     


     

    7. Amazon और Microsoft जैसी कंपनियां सरकार को दे रही 3000 करोड़ का घाटा, केंद्र के पास पहुंची शिकायत

    Amazon और माइक्रेसॉफ्ट जैसी बड़ी एमएनसी कंपनियों के कारण भारत सरकार को राजस्व में 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो रहा है ये दावा दूरसंचार कंपनियों की ओर से किया गया है। इसी शिकायत दूरसंचार कंपनियों के संगठन सेलुलर ऑपरेटर एसोशिएशन ऑफ इंडिया (COAI) की ओर से भारत सरकार से की गई है। दौनिक जागरण की एक रिपोर्ट में बताया गया कि दूरसंचार कंपनियों का कहना है कि एमेजन और माइक्रोसॉफ्ट जैसी एमएनसी कंपनियां ग्राहकों को मैसेज भेजने के लिए वाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे ओटीटी ऐप्स का इस्तेमाल कर रही है। इससे उन्हें राजस्व की हानि तो हो ही रही है। सरकार को भी लाइसेंस फीस और शुल्क के रूप में लगभग 3000 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। टेलीकॉम विभाग में सेक्रेटरी नीरज मित्तल को लिखे गए पत्र में कहा गया कि ये साफतौर पर नियमों का उल्लंघन भी है। ओटीटी पर किसी तरह का कोई नियम लागू नहीं होता है और इस वजह कंपनियों पर भी ग्राहकों के डेटा सुरक्षित रखने आदि को लेकर कोई दबाव नहीं होता है। केवाईसी आदि की भी जरूरत नहीं होती है।

     

    8. IND Vs SA: Virat Kohli ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के सातवें और दूसरे भारतीय बल्लेबाज

    भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में विश्व कप 2023 का 37वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में सभी की नजरें विराट कोहली (Virat Kohli) पर टिकी थीं। आज उनका जन्मदिन भी है। विराट 35 साल के हो गए हैं। जन्मदिन पर ही विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने वनडे में सचिन तेंदुलकर के 49 शतक की बराबरी कर ली। अपने जन्मदिन पर विराट ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर फैंस को खास तोहफा दिया है। विराट के नाम अब तक 49 वनडे शतक हैं। विराट ने इस विश्व कप में अब तक 85 रन, नाबाद 55 रन, 16 रन, नाबाद 103 रन, 95 रन, शून्य, 88 रन और 100* रन की पारियां खेली हैं। आज शतक लगाकर कोहली वनडे में जन्मदिन (birthday) पर शतक (century) लगाने वाले सातवें खिलाड़ी (seventh player) बन गए हैं। उनसे पहले टॉम लाथम, रॉस टेलर, सनथ जयसूर्या, मिचेल मार्श, सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली पहले ऐसा कर चुके हैं। रॉस टेलर, मिचेल मार्श और कोहली ने ऐसा विश्व कप (world Cup) के मैचों में किया है।

     


     

    9. MP के खंडवा में गरजे PM मोदी, कहा- जहां कांग्रेस आती है वहां…

    मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार (Election campaign in Madhya Pradesh) में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. रविवार को खंडवा पहुंचे PM मोदी (PM Modi reached Khandwa) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस में एक नेता को दूसरे से लड़ाया जाता है ताकि यहां वे लड़ते रहें और दिल्ली (Delhi) वाले नामदार अपनी दुकान चलाते रहें. जहां कांग्रेस (Congress) आती है वहां सत्ता का अहंकार, लूट, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, माफिया राज यही सब फलता-फूलता है. कोरोना में हर तरफ से बुरी खबरें आ रही थी. मैं 24 घंटे आपके लिए खुद को खपा रहा था. गरीबी मुझे किताबों में नहीं पढ़नी पड़ती मैं जी कर आया हू. मेरी प्राथमिकता थी कि किसी घर का चूल्हा न बुझे. आपका बच्चा पेटभर कर सो जाए इसलिए मोदी जागता रहता था. मैंने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिए. मैंने निश्चय किया है कि दिसंबर मे यह योजना खत्म नहीं होगी, मैं 5 साल के लिए इस योजना को बढ़ा दूंगा. मोदी के लिए गरीब ही सबसे बड़ी जाति है. 5 साल में बीजेपी सरकार में 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे आई है.

     

    10. भारत की वर्ल्डकप में लगातार आठवीं जीत, साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराया

    क्या ऑस्ट्रेलिया, क्या इंग्लैंड और अब क्या साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) में टीम इंडिया के सामने हर कोई फेल हो गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी (Rohit Sharma’s captaincy) में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए हर टीम को रौंद रही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल (semi final) से पहले अपनी आखिरी बड़ी चुनौती को भी बेहद आसानी से पार कर लिया. कोलकाता में रविवार 5 नवंबर को हुए मुकाबले में विराट कोहली के ऐतिहासिक 49वें शतक के बाद रवींद्र जडेजा की घातक स्पिन के दम पर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पॉइंट्स टेबल में अपना पहला स्थान पक्का कर लिया.

    Share:

    सट्टेबाजी का खेल, अकेले नहीं बघेल

    Mon Nov 6 , 2023
    – मुकुंद चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की नैया पार लगाने का दम-खम दिखाने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सट्टेबाजी के बुने गए जाल में उलझते नजर आ रहे हैं। उनका दामन महादेव सट्टा ऐप की चार सौ बीसी से दागदार हो गया है। इस खेल में वह अकेले नहीं हैं। इस खेल में शामिल कुछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved