रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इसे भरोसे का घोषणा-पत्र नाम दिया है। पार्टी ने इस बार भी किसानों का कर्जा माफ़ी जैसा बड़ा लोकलुभावन वादा समेत कई अन्य घोषणाएं की हैं। पार्टी के घोषणा पत्र में कहा गया है कि इस बार भी साल 2018 की तरह किसानों का कर्जा माफ़ किया जाएगा। पार्टी ने दावा किया है कि उन्होंने 2018 में चुनाव जीतने के बाद 18.5 लाख किसानों का 9272 करोड़ रुपए का कर्जा माफ़ किया था।
जातिगत जनगणना का भी किया वादा
इसके साथ ही पार्टी ने चुनाव जीतने के बाद जातिगत जनगणना कराए जाने का भी वादा किया है। कांग्रेस का कहना है कि जातिगत जनगणना से सामजिक न्याय सुनिश्चित होगा। इसके साथ ही पार्टी ने इस बार 200 यूनिट तक की बिजली मुफ्त देने का वादा किया है। वहीं कांग्रेस ने सरकार बनने पर गैस-सिलेंडर पर महिलाओं को 500 रुपए की सब्सिडी देने का भी ऐलान किया है। बता दें कि ऐसी घोषणाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी समेत कई अन्य दल कांग्रेस पार्टी को घेरते आ रहे हैं। वह इन्हें ‘मुफ्त की रेवड़ियां’ का नाम दे रहे हैं।
मुफ्त आवास और शिक्षा का भी दिया भरोसा
इसके साथ ही घोषणा पत्र में 17.5 लाख लोगों को सीएम आवाज योजना के तहत मुफ्त घर देने, केजी से पीजी तक शिक्षा मुफ्त दिए जाने की बात कही गई है। इसके साथ ही खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 10 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा दिया जाएगा, और व्यवसायों के लिए मौजूदा 40 प्रतिशत के बजाय 50 प्रतिशत तक ऋण छूट दी जाएगी। वहीं तेंदूपत्ते के लिए कांग्रेस ने इस बार 6 हजार रुपए प्रति मानक बोरा और 4 हजार रुपए सालाना बोनस देने का वादा किया है।
चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस के द्वारा किए गए कुछ प्रमुख वादे –
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved