नई दिल्ली। एलन मस्क ने अपने एआई चैटबॉट का एलान कर दिया है। यह एक्स का पहला एआई टूल है और इसका नाम Grok है। एलन मस्क ने कहा है कि Grok का एक्सेस आज यानी चार नवंबर से मिलना शुरू हो गया है लेकिन यह फिलहाल सिर्फ प्रीमियम प्लस यूजर्स के लिए है।
एलन मस्क के एक पोस्ट के मुताबिक Grok फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है, लेकिन यह प्रीमियम प्लस सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। बता दें कि एक्स ने कुछ दिन पहले ही प्रीमियम प्लस प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 16 डॉलर प्रति महीना है। इस प्लान के तहत एक्स पर एड फ्री एक्सपेरियंस मिलेगा।
xAI’s Grok system is designed to have a little humor in its responses pic.twitter.com/WqXxlwI6ef
— Elon Musk (@elonmusk) November 4, 2023
क्या है एक्स का Grok?
यह टूल भी गूगल बार्ड और चैटजीपीटी की तरह एक एआई टूल है। Grok, एक्स का पहला एआई चैटटूल है। यह एक्स पर शेयर की गई जानकारियों को रियल टाइम में एक्सेस कर सकता है और यूजर्स के सवालों के जवाब दे सकता है। यह व्यंग्य भी पसंद करता है। एलन मस्क ने इसे लेकर कहा है कि उन्हें यह नहीं पता कि इसे इस तरह किसने गाइड किया है।
मस्क के मुताबिक Grok में खुद की समझ है और आपके सवालों के जवाब बहुत ही सटीक तरीके से दे सकता है। एलन मस्क ने जोर देकर कहा है कि यह कुछ सवालों के जवाब नहीं देगा। जैसे- यदि आप इससे ड्रग्स बनाने का तरीका पूछेंगे तो यह जवाब देने से मना कर देगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved