नई दिल्ली (New Delhi)। टाटा की अगुवाई वाली एयरलाइन कंपनी (Tata-led airline company) एयर इंडिया (Air India) ने अलास्का एयरलाइंस (Alaska Airlines) के साथ द्विपक्षीय इंटरलाइन साझेदारी (Interline sharing) की है। इंटरलाइन साझेदारी (Interline sharing) के तहत किसी एक एयरलाइंस के यात्रियों को दूसरी एयरलाइंस की सेवाएं मिलती हैं।
कंपनी ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि एयर इंडिया ने अलास्का एयरलाइंस के साथ इंटरलाइन साझेदारी की है। यह साझेदारी एयर इंडिया के ग्राहकों को अलास्का एयरलाइन के नेटवर्क पर यूएसए, मैक्सिको और कनाडा के 32 गंतव्यों से न्यूयॉर्क जेएफके, नेवार्क-न्यू जर्सी, वाशिंगटन डीसी, शिकागो, सैन फ्रांसिस्को और वैंकूवर गेटवे से निर्बाध यात्रा का लाभ उठाने की अनुमति देगी।
उल्लेखनीय है कि एक इंटरलाइन साझेदारी व्यवस्था एयरलाइन द्वारा संचालित उड़ानों के लिए टिकट जारी करने और स्वीकार करने के लिए एक समझौते जैसा है। इंटरलाइन टिकट बेचते समय, ऑपरेटिंग एयरलाइंस के अपने उड़ान नंबर का उपयोग किया जाता है। इस साझेदारी के दायरे में द्विपक्षीय इंटरलाइनिंग शामिल है, जो दोनों एयरलाइनों को एक-दूसरे के नेटवर्क पर टिकट बेचने की अनुमति देती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved