• img-fluid

    स्टेट बैंक को दूसरी तिमाही में 16,099 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • November 05, 2023

    – दूसरी तिमाही में मुनाफा 9.13 फीसदी बढ़कर 16,099 करोड़ रुपये

    नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) (Public sector State Bank of India (SBI)) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (second quarter) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। बैंक का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 9.13 फीसदी (Profit jumped 9.13 percent) उछलकर 16,099.58 करोड़ रुपये (Rs 16,099.58 crore) रहा। बैंक को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,752 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।


    एसीबीआई ने शनिवार को दी जानकारी में बताया कि दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 9.13 फीसदी उछलकर 16,099.58 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,752 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया था। बैंक ने बताया कि एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ इस दौरान 14,330.02 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,264.52 करोड़ रुपये रहा था।

    जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान बैंक की कुल आमदनी 1.12 लाख करोड़ रुपये रही, जो सितंबर, 2022 तिमाही में 88,733 करोड़ रुपये रही थी। इसी तरह सितंबर, 2023 के अंत में बैंक का सकल एनपीए (गैर निष्पादित संपत्तियां) घटकर सकल कर्ज के मुकाबले 2.55 फीसदी हो गया है, जो वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के अंत में 3.52 फीसदी रहा था जबकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अंत में यह 2.76 फीसदी था। गौरतलब है कि एसबीआई के पास कुल बाजार का पांचवां हिस्सा है जबकि देश में इसका सबसे बड़ा नेटवर्क मौजूद है।

    Share:

    एयर इंडिया ने अलास्का एयरलाइंस के साथ इंटरलाइन साझेदारी की

    Sun Nov 5 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। टाटा की अगुवाई वाली एयरलाइन कंपनी (Tata-led airline company) एयर इंडिया (Air India) ने अलास्का एयरलाइंस (Alaska Airlines) के साथ द्विपक्षीय इंटरलाइन साझेदारी (Interline sharing) की है। इंटरलाइन साझेदारी (Interline sharing) के तहत किसी एक एयरलाइंस के यात्रियों को दूसरी एयरलाइंस की सेवाएं मिलती हैं। कंपनी ने शनिवार को जारी बयान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved