नई दिल्ली (New Delhi)। बारिश से बाधित मैच में पाकिस्तान (Pakistan ) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को डकवर्थ लुईस नियम (Duckworth Lewis rule) से 21 रनों (21 runs defeated) से हरा दिया. पाकिस्तान की इस जीत के हीरो रहे फखर जमान (Fakhar Zaman). फखर जमान (Fakhar Zaman) ने सिर्फ 81 गेंदों में 126 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. फखर जमान की तूफानी पारी के आगे न्यूजीलैंड का विशाल स्कोर बौना लग रहा था. हालांकि, बारिश ने भी पाकिस्तान की मुश्किलों को आसान कर दिया. फखर ने अपनी शतकीय पारी में 8 चौके और 11 छक्के जड़े. वहीं बाबर आजम 66 रनों पर नाबाद रहे।
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को डकवर्थ लईस नियम के तहत 21 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनी हुई है। वहीं, न्यूजीलैंड की राह मुश्किल हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट खोकर 401 रन बनाए। रचिन रवींद्र ने 108 की पारी खेली। वहीं, कप्तान विलियम्सन ने 95 रन का योगदान दिया। फिलिप्स ने 41 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने तीन विकेट लिए। हसन अली, इफ्तिखार अहमद और हारिस रऊफ ने एक-एक विकेट लिया।
पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने 81 गेंद में नाबाद 126 रन बनाए। वहीं, कप्तान बाबर ने 63 गेंद में 66 रन की नाबाद पारी खेली। 25.3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 200/1 था। इसके बाद बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका और डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान 21 रन से जीत गया। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने एक विकेट लिया।
यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ। इस मैच में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट गंवाकर 401 रन बनाए। रचिन रविंद्र ने शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, केन विलियम्सन ने 95 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से फखर जमान ने शानदार शतकीय पारी खेली। 25.3 ओवर में पाकिस्तान ने एक विकेट गंवाकर 200 रन बनाए। बारिश की वजह से पाकिस्तान टीम को विजेता घोषित कर दिया गया। DLS नियम के अनुसार, बाबर ब्रिगेड को 21 रन से जीत मिली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved