• img-fluid

    Air India का होगा विस्‍तार, छह महीनों में 30 नए विमान लाएगी, ये है एयरलाइन का प्लान

  • November 04, 2023

    नई दिल्‍ली । विमानन कंपनी एयर इंडिया (aviation company air india)अगले छह महीनों (months)में 30 से ज्यादा नए विमान ला रही है। कंपनी (company)इसके अलावा 400 साप्ताहिक उड़ानें जोड़ने (connecting flights)और भारत से बाहर चार नए गंतव्यों (destinations)के लिए उड़ानें भी शुरू कर सकती है। टाटा समूह की एयरलाइन ने अपने मौजूदा नेटवर्क और बेड़े का विस्तार करने के प्रयासों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय विस्तार उत्तरी अमेरिका, यूरोप और दक्षिण-पूर्ण एशिया में करने की योजना है।


    क्या है प्लान: एयर इंडिया ने कहा कि शीतकालीन कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, उसका इरादा मार्च, 2024 तक अपने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क में 400 से अधिक साप्ताहिक उड़ानें जोड़ने का है। इस साल का शीतकालीन कार्यक्रम 29 अक्टूबर से अगले वर्ष 30 मार्च तक प्रभावी है। अगले छह महीनों में प्रस्तावित नए विमानों के आने के आधार पर एयर इंडिया का लक्ष्य कई घरेलू मार्गों पर 200 से अधिक साप्ताहिक उड़ानें जोड़ने का है और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर कंपनी 200 से अधिक साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी, जिनमें से 80 से अधिक साप्ताहिक उड़ानें पहले ही जोड़ी जा चुकी हैं।

    एयर इंडिया ने कहा कि अब से मार्च 2024 तक एयर इंडिया को अपने बेड़े में 30 से अधिक चौड़े आकार के और पतले विमान शामिल करने की उम्मीद है। बेड़े में छह ए350, चार बी777 और 20 ए320 नियो शामिल हैं। एयर इंडिया ने इसी साल एयर बस और बोइंग को 470 नए विमानों का ऑर्डर दिया था।

    Share:

    MP Election Survey: लेटेस्ट सर्वे में पलटती दिखी बाजी, किसकी बन रही सरकार?

    Sat Nov 4 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)में 17 नवंबर को सभी 230 सीटों पर वोटिंग (Voting)होनी है। इसके बाद तीन दिसंबर को सभी अन्य राज्यों (states)के साथ नतीजों का ऐलान (announcement)किया जाएगा। बीजेपी (BJP)और कांग्रेस (Congress)के बीच मुख्य तौर पर लड़ाई है। पिछले कुछ महीनों में कई टीवी चैनलों और सर्वे एजेंसियों के ओपिनियन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved