1. पंजाब : पाकिस्तान की नापाक साजिश जारी, ड्रोन के जरिए भेज रहा हथियार और ड्रग्स
पाकिस्तान (Pakistan) के नापाक मंसूबे (nefarious conspiracies) लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ड्रोन (drones) के जरिये हथियार और ड्रग्स पहुंचाने (deliver weapons and drugs) की साजिश (Conspiracy) जारी है। हालांकि, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) (Border Security Force (BSF)) ने ड्रोन के जरिये तस्करी को लगभग नाकाम कर दिया है। पंजाब सीमा पर लगाए एंटी ड्रोन सिस्टम के माध्यम से ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में गिराए जाने की संख्या में वृद्धि हुई है। पिछले एक सप्ताह में अमृतसर और तरनतारन के सीमांत गांवों में करीब एक दर्जन ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया। जनवरी से लेकर अब तक बीएसएफ ने पंजाब की 553 किमी लंबी सीमा पर 57 ड्रोन को गिराया है। चार वर्ष से पाकिस्तान ड्रोन जरिये हेरोइन और हथियारों की तस्करी करवाने के प्रयास रहा है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई तस्करों की मदद से यह प्रयास कर रही है। पाकिस्तान की धरती से ड्रोन को रिमोट कंट्रोल से हेरोइन और हथियारों की खेप समेत उड़ा कर भारतीय क्षेत्र में भेजा जाता है। हथियार और हेरोइन की खेप को सीमांत गांवों में गिरा ये लौट जाते हैं, लेकिन अब भारत के एंटी ड्रोन सिस्टम से पाकिस्तान के तस्कर अपने मंसूबों में असफल होते नजर आ रहे हैं। खासा हेडक्वार्टर के डीआईजी संजय गौड़ का कहना है कि बीएसएफ पूरी तरह से अलर्ट पर है। आगे भी तस्करों के मंसूबे ऐसे ही नाकाम किए जाते रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान में बने भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में एक बड़े खाद्य कार्यक्रम ‘वर्ल्ड फूड इंडिया 2023’ (World Food India-2023) के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने स्वयं सहायता समूहों (Self Help Groups) को मजबूत करने के उद्देश्य से एक लाख से अधिक एसएचजी सदस्यों को बीज पूंजी सहायता भी देने की शुरुआत की. पीएम मोदी की ओर से दी गई इस सहायता से एसएचजी को बेहतर पैकेजिंग और गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट के जरिये बाजार में बेहतर दाम हासिल करने में मदद मिलेगी. पीएम मोदी ने वर्ल्ड फूड इंडिया- 2023 के हिस्से के रूप में फूड स्ट्रीट का भी उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने दिल्ली में ‘वर्ल्ड फूड इंडिया 2023’ के उद्घाटन पर 1 लाख से अधिक एसएचजी सदस्यों को 380 करोड़ रुपये की प्रारंभिक पूंजी सहायता के वितरण की प्रक्रिया भी शुरू की. उन्होंने कहा कि टेस्ट और टेक्नोलॉजी का ये फ्यूजन एक नए भविष्य को जन्म देगा, एक नई इकोनॉमी को गति प्रदान करेगा. आज की बदलती हुई दुनिया में 21वीं सदी की सबसे प्रमुख चुनौतियों में से एक फ़ूड सिक्योरिटी भी है. इसलिए वर्ल्ड फूड इंडिया का ये आयोजन और भी अहम हो गया है. इसमें क्षेत्रीय व्यंजन और शाही खानपान की विरासत को दिखाया जाएगा. इसमें 200 से अधिक शेफ हिस्सा लेंगे और पारंपरिक भारतीय व्यंजन पेश करेंगे, जिससे लोगों को बेहतरीन भोजन कला का अनुभव होगा.
3. Bigg Boss विजेता एल्विश यादव पर विदेशी लड़कियों के साथ रेव पार्टी कराने का आरोप
बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव (Bigg Boss OTT winner Elvish Yadav) के खिलाफ नोएडा में पुलिस ने केस दर्ज किया है। एल्विश (Elvish Yadav) और उनके साथियों पर नोएडा में रेव पार्टी कराने का आरोप लगा है। इनमें प्रतिबंधित सांपों के जहर के इस्तेमाल और विदेशी लड़कियों को बुलाए जाने की बात कही गई है। एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। हालांकि, वह मौके पर मौजूद नहीं थे। स्टिंग ऑपरेशन में फंसे आरोपियों के कब्जे से 20 मिलीलीटर जहर और 9 जिंदा सांप बरामद किए गए। जिनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दुमुही सांप और एक रेट स्नेक (घोड़ा पछाड़) हैं। इन सापों और जहर का इस्तेमाल पार्टी में नशे के लिए किया जाता था। एल्विश यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं और आईपीसी की धारा 120-बी के तहत केस दर्ज किया गया है।
4. राघव चड्ढा राज्यसभा सभापति से बिना शर्त माफी मांगेंगे, सुप्रीम कोर्ट में दी थी निलंबन को चुनौती
राज्यसभा से निलंबन के मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को सुप्रीम कोर्ट ने माफी मांगने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है इस मामले के निपटारे के लिए माफी का रास्ता उचित है. कोर्ट ने कहा कि राघव चड्ढा पहले राज्यसभा सभापति से मिलकर लिखित तौर पर माफी मांगें, जिसके बाद सभापति उनके निलंबन वापसी पर गौर करेंगे. कोर्ट के आदेश के बाद राघव चड्ढा की ओर से उनके वकील ने कहा कि राघव चड्ढा सभापति से बिना शर्त माफी मांगने के लिए तैयार हैं. कोर्ट में सुनवाई के दौरान ये भी बताया गया कि पूरे मामले में आप सांसद राघव चड्ढा का सदन की गरिमा पर हमला करने का कोई इरादा नहीं था. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट को इस बात को लेकर आश्वास्त दिया गया कि राघव चड्ढा सभापति से मिलेंगे और बिन शर्त उनसे लिखित रूप में माफी मांगेंगे. इसके बाद सदन के तथ्यों और परिस्थितियों की पृष्ठभूमि में सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा. पूरे मामले में निर्देश देने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में अगली सुनवाई अब दिवाली के बाद होगी.
राजस्थान की सत्ता में वापसी (Rajasthan returns to power) के लिए बीजेपी ‘हिंदुत्व’ की सियासी बिसात बिछाने में जुटी है. विधानसभा चुनाव प्रचार में ही नहीं बल्कि आक्रामक हिंदुत्व का एजेंटा सेट करने में बीजेपी किसी तरह का कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में अभी तक 184 कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया है, जिसमें मंदिरों और मठों से जुड़े महंत-संत और भजन गायक को टिकट दिया है. बीजेपी ने महंत-संतों को मुस्लिम बहुल सीट पर प्रत्याशी बनाकर ‘हिंदुत्व’ का दांव चला है. बीजेपी ने राजस्थान की पांच सीटों पर महंत-संत और भजन गायक को प्रत्याशी बनाया है. तिजारा सीट पर बीजेपी ने बाबा बालकनाथ, जयपुर की हवामहल सीट पर बालमुकुंद आचार्य, पोकरण सीट पर तारातरा मठ के महंत प्रतापपुरी को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा पचदारा सीट से भजन गायक प्रकाश माली तो सिरोही सीट पर चमुण्डा माता मंदिर के पुजारी ओटाराम देवासी को प्रत्याशी बनाया है. राजस्थान में बीजेपी की महंत पॉलिटिक्स और सियासी मकसद को साफतौर पर समझा सकता है. अलवर से सांसद बाबा बालकनाथ योगी को बीजेपी ने तिजारा विधानसभा सीट से टिकट दिया है. बालकनाथ को राजस्थान का योगी आदित्यनाथ कहा जाता है. बालकनाथ के नामांकन में भी यूपी के सीएम योगी पहुंचे थे. योगी आदित्यनाथ जिस तरह से गोरखनाथ पीठ महंत हैं उसी तरह बालकनाथ भी मस्तनाथ मठ के महंत है. दोनों नेता एक ही नाथ संप्रदाय से जुड़े हुए हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बालकनाथ अलवर सीट से सांसद चुने गए थे और अब बीजेपी ने उन्हें तिजारा सीट से उतारा है, जो राजस्थान के मेवात रीजन में आती है.
इजरायल- हमास युद्ध (Israel-Hamas war) के बीच अमेरिकी खुफिया विभाग ने रूस की प्राइवेट आर्मी मानी जाने वाली वैगनर समूह को लेकर बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, अमेरिकी खुफिया विभाग का दावा है कि लेबनानी मिलिशिया समूह की इजरायल के साथ झड़प के बाद वैगनर समूह हिजबुल्लाह के लिए एक उन्नत वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली देने की तैयारी कर रहा है. न्यूयॉर्क पोस्ट ने वॉल स्ट्रीट का हवाला देते हुए बताया कि अमेरिकी अधिकारी वर्तमान में SA -22 की संभावित डिलीवरी पर वैगनर ग्रुप और लेबनान के हमास-समर्थक मिलिशिया के बीच चर्चा की निगरानी कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, SA-22 प्रणाली को पैंटिर-S1 के नाम से भी जाना जाता है, यह रूस में निर्मित ट्रक पर लगी जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल और विमान भेदी तोपखाने हथियार प्रणाली है.
7. अमित शाह का राहुल गांधी को जवाब: जातिगत जनगणना के आधार पर चुनाव की नैय्या पार लगाना ठीक नहीं
जातिगत जनगणना (caste census) को लेकर सियासी खींचतान मची हुई है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने जातिगत जनगणना को लेकर कभी विरोध नहीं किया है, भाजपा इसके खिलाफ नहीं है। गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में जातिगत जनगणना कराए जाने की बात कही थी। बताया जा रहा है कि इसी के जवाब में अमित शाह ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि सभी से चर्चा करने के बाद जो भी उचित निर्णय होगा हम बताएंगे। जातिगत जनगणना के आधार पर चुनाव की नैय्या पार लगाना ठीक नहीं है। भाजपा ने इसका कभी विरोध नहीं किया है, बहुत सोच समझकर निर्णय लेना होता है, उचित समय पर हम बताएंगे। अमित शाह ने भाजपा का संकल्प पत्र भी जारी किया और कहा कि हम राष्ट्रीय पार्टी हैं। भाजपा वोटों की राजनीति नहीं करती है।
टाटा समूह के नेतृत्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) आने वाले छह महीने में अपने बेड़े में 30 नए विमान (New Aircraft) को शामिल करेगी। एयरलाइन इसके साथ ही चार नए इंटरनेशनल डेस्टिनेशन भी जुड़ जाएगी। पैसेंजर्स को इन नए चार लोकेशन के लिए फ्लाइट बुकिंग का मौका मिलेगा। भाषा की खबर के मुताबिक, एयरलाइन ने कहा कि उत्तरी अमेरिका, यूरोप और दक्षिण पूर्व एशिया में अंतरराष्ट्रीय विस्तार की योजना बनाई गई है। बेड़े के विस्तार करने की कोशिशों के बारे में जानकारी देते हुए एयरलाइन ने कहा कि वह शीतकालीन कार्यक्रम के हिस्से के रूप में मार्च 2024 तक अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट नेटवर्क में 400 से ज्यादा साप्ताहिक फ्लाइट्स जोड़ने का इरादा रखती है। शीतकालीन कार्यक्रम 2023 अगले वर्ष 29 अक्टूबर से 30 मार्च तक प्रभावी है।
9. बिहार में बड़ा हादसा, गायत्री यज्ञ हवन में भगदड़ मचने से 2 महिलाओं की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल
बिहार के छपरा (Chhapra in Bihar) में गायत्री यज्ञ हवन (Gayatri Yagya Havan) में शामिल होने के लिए धक्का-मुक्की के बाद मची भगदड़ से दो महिलाओं की मौत हो गई. हादसे की शिकार हुईं दोनों महिलाएं औरंगाबाद जिले की रहने वाली थीं. भगदड़ में करीब पांच महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. जानकारी के मुताबिक, दरियापुर के मस्तीचक इलाके में हो रहे गायत्री महायज्ञ की हवन आहुति देने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी. सुबह यज्ञशाला के खुलते ही भीड़ अनियंत्रित हो गई. इस दौरान धक्कामुक्की होने लगी, जिससे दो महिलाएं जमीन पर गिर पड़ीं. महायज्ञ के पास मौजूद लोग जब महिलाओं को उठाने के लिए आगे बढ़े तो भगदड़ मच गई, जिससे जमीन पर गिरी महिलाएं दबी रह गईं. जब तक उन्हें बाहर निकाला जाता, उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस का कहना है कि अब स्थिति सामान्य है. मौके पर सारण एसपी और डीएसपी भी मौजूद हैं. पुलिस की मौजूदगी में महायज्ञ फिर से शुरू किया गया है.
10. कर्नाटक कांग्रेस में CM पद को लेकर खींचतान! इस बार चार दावेदार
कर्नाटक कांग्रेस (karnataka congress) में सीएम पद को लेकर एक बार फिर खींचतान शुरू हो गई है. मुसीबत इस बात की है कि सिद्धारमैया की कुर्सी (Siddaramaiah’s chair) पर सिर्फ डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) की ही नहीं, बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress president Mallikarjun Kharge) के बेटे प्रियांक खरगे (Priyank Kharge) और मंत्री जी परमेश्वर की भी निगाह है. सभी नेता ऊपर तो आलाकमान पर फैसला छोड़ने की बात कह रहे हैं, लेकिन उनके और उनके समर्थकों के बयानों में कर्नाटक सीएम की कुर्सी पर काबिज होने की लालसा झलक रही है. कर्नाटक कांग्रेस में अंदरखाने सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. गुरुवार को सीएम सिद्धारमैया ने खुद इसे सार्वजनिक कर दिया. उन्होंने खुले तौर पर बयान दिया कि वह ढाई नहीं बल्कि पूरे पांच साल सीएम रहेंगे. उनका यह बयान उस वक्त आया जब सत्तारूढ़ कांग्रेस का ही एक वर्ग राज्य में ढाई साल बाद नेतृत्व परिवर्तन का दावा कर रहा है. मजे की बात तो ये है कि सीएम बनने की रेस में अकेले डीके शिवकुमार शामिल नहीं हैं. बल्कि मंत्री प्रियांक खरगे और जी परमेश्वर भी शामिल हैं. प्रियांक खरगे ने तो साफ तौर पर ये कह दिया है कि यदि आलाकमान उन्हें जिम्मेदारी देता है तो वह सीएम बनने को भी तैयार हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved