• img-fluid

    ‘शोले’ बना MP का चुनाव, रविशंकर प्रसाद बोले- कुर्ता फाड़ राजनीति के जय-वीरू हैं दिग्विजय-कमलनाथ

  • November 03, 2023

    जबलपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने शोले फिल्म के जय-वीरू की आड़ में कांग्रेस (Congress) नेता कमलनाथ (Kamal Nath) और दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने जबलपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि विधानसभा चुनाव में इन दिनों कांग्रेस में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जय-वीरू के रूप मे घूम रहें है. हम सभी ने शोले फिल्म देखी है. सभी को पता है कि जय-वीरू कौन थे और उनकी कहानी कहां से शुरू होती है, यह हम सबको पता है.

    रवि शंकर प्रसाद गुरुवार को छिंदवाड़ा होते हुए एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस समय मध्य प्रदेश में कुर्ता फाड़ राजनीति चल रही है. इतना ही नहीं गाली खाने का पावर ऑफ अटॉर्नी किसको दिया गया है, यह सभी जानते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में बिखराव और विभाजन है. आज पूरी कांग्रेस पार्टी दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच बंटी हुई है.


    उन्होंने आगे कहा कि मैं अभी छिंदवाड़ा से आ रहा हूं, जहां पर राहुल गांधी की प्रत्याशियों के साथ एक भी तस्वीर नहीं है. वहां पर सिर्फ कमलनाथ ही छाए हुए हैं. वहां पर कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी की नहीं बल्कि कमलनाथ की तस्वीर लिए हुए हैं. इस पर राहुल गांधी कभी नहीं बोलते हैं. यहां पता नहीं क्यों कांग्रेस का हाई कमान गायब है. वहीं अयोध्या में राम मंदिर के कार्यक्रम में देश के चारों शंकराचार्य को न बुलाने के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं शंकराचार्य पर कोई कमेंट नहीं करूंगा. सभी हमारे बहुत वरिष्ठ हैं.

    मैं बहुत विनम्रता से आपकी बात को डिफर करूंगा कि चारों को नहीं बुलाया गया. जितने संत समागम के लोग थे, उनका हम सम्मान करते हैं और उन्हें वहां सम्मान से बुलाया जा रहा है. राम मंदिर केस में पक्षकार बने शंकराचार्य को आमंत्रित न किए जाने के सवाल पर रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि इस पर आप मुझसे बहस मत कराइए, हो गई बात. वैसे भी शंकराचार्य की यह भाषा नहीं होती है. क्षमा करिए, उनका बहुत सम्मान करते हैं, उनकी भाषा दूसरी होती है.

    Share:

    National Cancer Awareness Day : ​हेल्दी डाइट कम करता है कैंसर का जोखिम

    Fri Nov 3 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारत में हर साल 7 नवंबर को ‘नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे 2023’ (National Cancer Awareness Day 2023) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है. कैंसर एक ऐसी जानलेवा और गंभीर बीमारी है जिससे सबसे ज्यादा लोगों की मृत्यु होती है. बता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved