• img-fluid

    गड्ढों में नजर आया पालदा, दशा बदलने का वादा किया मधु वर्मा ने

  • November 03, 2023

    इंदौर (Indore)। शहर का सबसे पुराना औद्योगिक क्षेत्र पालदा सालों से कई समस्याओं से जूझ रहा है। यहां के रहवासी और व्यापारी सालों से क्षेत्रीय विधायक के समक्ष अपनी तकलीफों को बता चुके हैं, लेकिन उनकी साइकिल यहां कभी नहीं आई। कल जब भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा ने इस क्षेत्र में जनसंपर्क शुरू किया तो लोगों ने शिकायत की। उन्होंने क्षेत्र के विकास और समस्याओं के निराकरण का भरोसा जनता को दिया है। वर्मा ने शिव पार्वती नगर पालदा के रहवासी मतदाताओं से उनकी समस्याएं जानीं। रहवासियों ने शिकायत करते हुए कहा कि हम यहां सालों से मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।


    मौजूदा विधायक यहां के रहवासियों की तकलीफों को देखने तक नहीं आते। पालदा क्षेत्र की कालोनियों में ज्यादातर यहीं के उद्योगों में काम करने वाले लोग रहते हैं। न तो औद्योगिक क्षेत्र में सुविधाएं मिल पा रही हैं और न ही कालोनियों में कुछ काम हुआ है। इस पर वर्मा ने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि विकास चाहिए तो भाजपा को चुनें। आपका आशीर्वाद मिलते ही हम सब मिलकर यहां की सभी समस्याओं को हल करेंगे। भाजपा प्रत्याशी ने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ नई बस्ती, पालदा गांव तेजाजी चौक, संजय गांधी नगर, गायत्री नगर, कामला नगर, समता नगर, श्रीराम नगर, पालदा नाका, कुम्हार भट्टी, हिम्मत नगर के मतदाताओं से संपर्क किया। सभी जगह भाजपा को जिताने के संकल्प के साथ उनका जगह-जगह पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

    Share:

    स्मार्ट सिटी के नाम पर नागरिकों के साथ हुआ अत्याचार : मांधवानी

    Fri Nov 3 , 2023
    इंदौर (Indore)। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने स्मार्ट सिटी एरिया में पहले तो नक्शा मंजूरी का शुल्क बढ़ाया और फिर बाद में शुल्क घटाने की घोषणा की गई। हकीकत में यह शुल्क आज तक नहीं घटाया गया है। स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved