• img-fluid

    एलन मस्क ने अपने बेटे का नाम रखा ‘शेखर’, भारतीय वैज्ञानिक से है कापी प्रभावित, बताई वजह

  • November 03, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। दुनिया (World)के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (elon musk)के एक बेटे का नाम महान भारतीय वैज्ञानिक (Indian scientist)के नाम पर रखा गया है। खुद एलन मस्क ने इसकी जानकारी (Information)दी है। दरअसल इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics)और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर (Minister of State for Information Technology Rajiv Chandrashekhar)ने गुरुवार को ब्रिटेन में हो रहे एआई सुरक्षा सम्मेलन, 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उनकी मुलाकात टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से हुई।


    राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि जब उनकी मुलाकात एलन मस्क से हुई तो उन्होंने अपने बेटे के मिडिल नेम के बारे में बताया। राजीव चन्द्रशेखर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर लिखा कि एलन मस्क और शिवॉन जिलिस से पैदा हुए बेटे का मिडिल नेम “चंद्रशेखर” है। यह नाम 1983 के नोबेल भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर एस चंद्रशेखर के नाम पर है।

    मस्क के साथ तस्वीर शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री ने लिखा, “देखिए, ब्रिटेन के बैलेचले पार्क में एआई सुरक्षा शिखर सम्मेलन के दौरान मेरी मुलाकात किससे हुई। एलन मस्क ने बताया कि शिवॉन और उनके बेटे का मिडिल नेम “चंद्रशेखर” है – जिसका नाम 1983 के नोबेल भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर एस चंद्रशेखर के नाम पर रखा गया है।”

     

    अपने बेटे के नाम का खुलासा करते हुए खुद शिवॉन जिलिस ने भी इसकी पुष्टि की है। राजीव चंद्रशेखर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए शिवॉन जिलिस ने लिखा, “हाहा, हां, यह सच है। हम उसे शॉर्ट में शेखर कहते हैं, लेकिन यह नाम हमारे बच्चों की विरासत और बेमिसाल सुब्रमण्यम चंद्रशेखर के सम्मान में चुना गया था।”

    बता दें कि एलन मस्क और शिवॉन जिलिस ने शादी नहीं की है लेकिन दोनों के जुड़वा बच्चे हैं। शिवॉन ऐलिस जिलिस एक कनाडाई वेंचर कैपिटलिस्ट हैं जो टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करती हैं। इसके अलावा, वह न्यूरालिंक की डायरेक्टर भी हैं। न्यूरालिंक कॉर्पोरेशन एलन मस्क द्वारा सह-स्थापित एक न्यूरोटेक्नोलॉजी कंपनी है जो इम्प्लांटेबल ब्रेन-मशीन इंटरफेस विकसित करती है।

    इससे पहले ब्रिटेन में एआई सुरक्षा सम्मेलन, 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे केंद्रीय मंत्री ने दिसंबर, 2023 में होने वाले ‘जीपीएआई एंड इंडिया एआई’ सम्मेलन के लिए सभी देशों का आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि भारत ने कृत्रिम मेधा पर वैश्विक साझेदारी (जीपीएआई) के अध्यक्ष के तौर पर एआई पर नेतृत्वकारी रुख अपनाया है।

    Share:

    PM मोदी आज प्रगति मैदान में वर्ल्ड फूड फेस्टिवल का करेंगे उद्घाटन

    Fri Nov 3 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में मेगा फूड इवेंट ‘वर्ल्ड फूड इंडिया 2023’ (Mega food event ‘World Food India 2023’) के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। वर्ल्ड फूड फेस्टिवल (World Food Festival) में इस बार संचारी और गैर संचारी दोनों तरह के रोगों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved