भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) के गृह जिले सीहोर (Home District Sehore) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) लड़ने वाले उम्मीदवारों में सबसे अमीर जनप्रतिनिधि विधायक सुदेश राय (Sudesh Rai) हैं. साल 2022-23 में विधायक सुदेश राय ने ढाई करोड़ रुपए कमाए हैं, जबकि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने 2022-23 में 32 लाख रुपए की आमदानी दिखाई है.
बुधनी विधानसभा से शिवराज सिंह चौहान ने अपना नामांकन जमा किया है, जबकि सुदेश राय ने सीहोर विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया है. दोनों ही उम्मीदवारों द्वारा दिए गए शपथ पत्र के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2022-23 की आय ‘इनकम टैक्स रिटर्न’ में 32 लाख 62 हजार 573 रुपए बताई है. जबकि सीहोर विधायक सुदेश राय ने 2022-23 की आय 2 करोड़ 74 लाख 16 हजार 780 रुपए दर्शायी है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2018 के चुनाव में अपनी कुल चल संपत्ति 43 लाख 20 हजार 274 रुपए बताई थी. जबकि वर्ष 2023 में बढ़कर 1 करोड़ 11 लाख 20 हजार 282 रुपए हो गई है. साल 2018 में उनके पास कैश राशि 45 हजार रुपए थी, जो 2023 में बढ़कर 1 लाख 15 हजार हो गई है. 2018 में उनके बैंक खातों में 20 लाख 26 हजार 874 रुपए जमा थे, लेकिन 2023 में बढ़कर 92 लाख 79 हजार 104 रुपए हो गए. 2018 में सीएम ने अचल संपत्ति जमीन, बिल्डिंग सहित अन्य 2.83 करोड़ रुपए दशाई थी, जो साल 2023 में घटकर 2.10 करोड़ की रह गई. कुल संपत्ति 2018 में 3.26 करोड़ थी, जो 2023 में घटकर 3.21 करोड़ की रह गई.
सीहोर जिले में सुदेश राय सबसे अमीर जनप्रतिनिधियों में शुमार हैं. वित्तीय वर्ष 2021-22 में इनकम टैक्स रिटर्न में सुदेश राय ने कुल 76 लाख 9 हजार 990 रुपए बताई थी, लेकिन 2022-23 में सुदेश राय ने इनकम टैक्स रिटर्न में अपनी सालाना आय 2 करोड़ 74 लाख 16 हजार 780 रुपए बताई है. इधर इछावर विधानसभा से बीजेपी विधायक और प्रत्याशी करण सिंह वर्मा की आय में भी इजाफा हुआ है. 2021-22 में उन्होंने अपनी आय 20 लाख 96 हजार 400 रुपए बताई थी, जबकि वर्ष 2022-23 में इनकम टैक्स रिटर्न में उन्होंने अपनी आय 21 लाख 812 रुपए बताई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved