• img-fluid

    पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों बेटों को पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया ईडी ने

  • November 02, 2023

    नई दिल्ली । पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (PCC Chief Govind Singh Dotasara) के दोनों बेटों (Both Sons) को ईडी (ED) ने नोटिस भेजकर (By Sending Notice) अभिलाष को 7 नवंबर और अविनाश डोटासरा को 8 नवंबर (Abhilash on 7th November and Avinash Dotasara on 8th November) को पूछताछ के लिए (For Questioning) दिल्ली (To Delhi) तलब किया (Summoned) । आपको बता दे कि कुछ समय पहले राजस्थान में पेपर लीक मामले में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की जयपुर और सीकर में निजी आवास पर ईडी की टीम छापेमारी की थी।


    सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले की जांच एसओजी भी कर रही है। जिसकी जांच से खुलासा हुआ था कि आरपीएससी सदस्य बाबूलाल ने ही साठ लाख रुपए में शेरसिंह से पेपर का सौदा किया था। बाबूलाल की गिरफ्तारी से पहले एसओजी की टीम ने पेपरलीक गिरोह के मास्टरमाइंड निलंबित शिक्षक शेर सिंह उर्फ अनिल मीना को ओडिशा से गिरफ्तार किया था। जबकि इस मामले का खुलासा उदयपुर जिला पुलिस ने किया था, जब एक निजी बस में 55 अभ्यर्थियों को लीक पेपर हल कराया जा रहा था। पुलिस सभी 55 अभ्यर्थियों के अलावा उन शिक्षकों को भी गिरफ्तार किया, जो पेपर बेच चुके। मामला सामने आने के बाद आरपीएससी ने इस पेपर को आउट मानते हुए सामान्य विज्ञान की परीक्षा निरस्त कर दोबारा करवाई थी।

    आरपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा इसी महीने आरपीएससी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद ईडी ने आयोग के चेयरमैन और सचिव को भी नोटिस जारी किया था। प्रवर्तन निदेशालय के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर हुए धन के लेनदेन को लेकर प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर आरपीएससी के सदस्य बाबूलाल कटारा के साथ ही अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय और सचिव हरजीलाल अटल को नोटिस जारी किया गया था।

    उदयपुर के सेंट्रल जेल में बंद आरोपी राजीव उपाध्याय, रामगोपाल मीणा, सुरेश बिश्नोई, अनीता मीणा, आरपीएससी सदस्य कटारा के पुत्र दीपेश कटारा के बयान भी ईडी ने दर्ज किए हैं। पेपर लीक मामले ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग की पुष्टि होने के बात भी सामने आई है। फिलहाल इस मामले को लेकर ईडी के अधिकारी जांच करने में जुटे हुए हैं।

    Share:

    इमरती देवी की भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत, की गई नामांकन रद्द करने की मांग

    Thu Nov 2 , 2023
    भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति (politics of madhya pradesh) में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाली इमरती देवी (Imarti Devi) के एक बार मुश्किल में फंस गई हैं। ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा क्षेत्र (Dabra assembly constituency of Gwalior district) से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी की भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) से शिकायत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved