नई दिल्ली। आरबीआई (RBI) ने इस साल मई माह में 2000 रुपये मूल्य वर्ग के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी। जिसके बाद अब तक 97 प्रतिशत से अधिक नोट वापस जमा हो गए हैं। आरबीआई ने इस बाबत जानकारी दी है। रिजर्व बैंक ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी है। रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को कहा कि प्रचलन में मौजूद 2,000 रुपये के 97 प्रतिशत से अधिक नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं और केवल 10,000 करोड़ रुपये मूल्य के ऐसे नोट जनता के पास बचे हैं।
रिजर्व बैंक (RBI) ने यह भी कहा कि 19 मई, 2023 को जब 2,000 रुपये के बैंक नोट को वापस लेने की घोषणा की गई थी उस समय 3.56 लाख करोड़ रुपये के ये नोट चलन में थे जो कि अब 31 अक्टूबर, 2023 को घटकर 0.10 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इस प्रकार 2,000 रुपये के 97 प्रतिशत से अधिक बैंक नोट वापस आ गए हैं। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने बाकी बचे नोटों को भी वापस जमा करने की अपील की है। बैंक ने जनता से अनुरोध किया कि वे इंडिया पोस्ट के डाकघरों के माध्यम से 2000 के बैंक नोट भेजने की सुविधा का लाभ उठाएं। इस सुविधा के कारण लोगों को आरबीआई कार्यालयों की यात्रा करने की आवश्यकता नहीं होगी।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 19 मई को वित्तीय जगत को आश्चर्यचकित करते हुए 2,000 रुपये के नोटों को चरणबद्ध तरीके से वापस लेने का एलान किया था। आम जनता और ऐसे नोट रखने वाली इकाइयों को शुरू में 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोट बदलने या बैंक खातों में जमा करने के लिए कहा गया था। बाद में अंतिम तिथि बढ़ाकर सात अक्टूबर कर दी गई थी। आठ अक्तूबर से अब केवल आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों पर ही 2000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे। जहां एक बार में केवल 20000 रुपये तक के नोटों को ही बदला जा सकेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved