नई दिल्ली (New Delhi)। डायबिटीज (diabetes) का दर्ज झेल रहे मरीजों को थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा, तो जल्द ही मरीजों को इंसुलिन के दर्द से राहत मिलने के आसार हैं। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि दो-तीन सालों में इंसुलिन स्प्रे (insulin spray)आ सकता है। इसकी मदद से मरीज सुई के बजाए मरीज मुंह से ही इंसुलिन ले सकेगा। विस्तार से समझते हैं।
फिलहाल, कंपनी ने ट्रायल की अनुमति मांगी है। इस संबंध में निदेशक डॉक्टर के कोटेश्वर राव ने बताया कि कंपनी ने सेफ्टी और टॉक्सिकोलॉजी स्टडीज की मंजूरी के लिए CDSCO यानी सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन में आवेदन दिया है। इसके बाद स्प्रे का ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल किया जाएगा।
डॉक्टर राव का कहना है कि कंपनी कैंसर, ओस्टियोपोरोसिस और अल्जाइमर जैसी बीमारियों के लिए भी ओरल यानी मुंह और नेजल (नाक) से लिए जाने वाले स्प्रे बनाने की ओर काम कर रही है। भारत समेत दुनिया के कई देशों में करोड़ों की जनसंख्या डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारी का सामना कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved