img-fluid

Good News For Economy: मोदी सरकार के लिए आईं एक साथ दो गुड न्यूज, 7 साल में दुनिया को दम दिखा देगा भारत

November 02, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । नवंबर महीने (month of november)के पहले दिन सरकार (Government)के लिए गुड न्यूज आई. अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन (October GST Collection) के आंकड़े जारी किए गए और ये शानदार (Fabulous)रहे हैं. वित्त मंत्रालय के मुताबिक, अक्टूबर 2023 में 1.72 लाख करोड़ रुपये का माल और सेवा कर (GST) कलेक्शन हुआ है.


केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Govt) के लिए कुछ ही दिनों में एक के बाद एक गुड न्यूज आई है. एक ओर देश की इकोनॉमी (Indian Economy) दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बनी हुई है और तमाम ग्लोबल एजेंसियों ने इसे माना और सराहा है, तो जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) के जरिए सरकार का खजाना लगातार भर रहा है. अक्टूबर महीने में भी जीएसटी संग्रह का आंकड़ा 1.70 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया. आइए जानते हैं इन दोनों अच्छी खबरों के बारे में…

1.72 लाख करोड़ का आया कलेक्शन

सबसे पहले बात करते हैं जीएसटी कलेक्शन की तो नवंबर महीने के पहले दिन यानी 1 नवंबर 2023 को अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन (October GST Collection) के आंकड़े जारी किए गए और ये शानदार रहे हैं. वित्त मंत्रालय के मुताबिक, अक्टूबर 2023 में 1.72 लाख करोड़ रुपये का माल और सेवा कर (GST) कलेक्शन हुआ है. इस साल यह दूसरी बार है, जबकि कलेक्शन इस स्तर पर पहुंचा है.

GST कलेक्शन में 13% का उछाल

जीएसटी कलेक्शन में सालाना आधार पर 13 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. पिछले साल की समान अवधि में यानी अक्टूबर, 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1.52 लाख करोड़ रुपये रहा था. अक्टूबर के कलेक्शन में 30,062 करोड़ सीजीएसटी (CGST) है, जबकि 38,171 करोड़ रुपये एसजीएसटी (SGST) शामिल है. इसके साथ ही सरकार के खजाने में 91,315 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 42,127 करोड़ सहित) आईजीएसटी (IGST) आया है. वहीं, 12,456 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 1,294 करोड़ रुपये सहित) उपकर शामिल है.

अप्रैल के बाद सबसे ज्यादा कलेक्शन

इससे पिछले महीने यानी सितंबर 2023 में जीएसटी कलेक्शन (September GST Collection) 1,62,712 करोड़ रुपये रहा था, जिसमें सेंट्रल जीएसटी (CGST) 29,818 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (SGST) 37,657 करोड़ रुपये शामिल था. गौरतलब है कि अक्टूबर, 2023 के लिए जीएसटी कलेक्शन इसी साल अप्रैल महीने के बाद दूसरा सबसे ज्यादा कलेक्शन है. अप्रैल 2023 में कलेक्शन का आंकड़ा 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा था.

7 साल में कमाल करेगा भारत

बीते कुछ दिनों में मोदी सरकार के लिए आई एक और गुड न्यूज की बात करें तो देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी (India 3rd Largest Economy) बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने (PM Modi Dream) पर एक और बड़ी ग्लोबल एजेंसी ने अपनी मुहर लगाई है. एसएंडपी ग्लोबल (S&P Global) ने भारत पर भरोसा जताते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देश आने वाले सात साल में कमाल कर देगा और साल 2030 कर ये दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन सकता है. वहीं एक दूसरी रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 2047 तक भारत विकसित देश बन जाएगा.

बढ़कर इतनी पहुंच सकती है GDP

फिलहाल, भारत 3.7 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी के साथ दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और S&P Global के मुताबिक, साल 2030 तक इसका आकार 7300 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. इस आंकड़े से जापान की जीडीपी भी पीछे रहेगी. S&P Global के मुताबिक, भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 6.2 फीसदी से 6.3 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है. यानी इस लिहाज से मार्च 2024 में खत्म होने वाले वित्त वर्ष में भी भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई इकोनॉमी बना रहेगा

Share:

MP : मुख्यमंत्री शिवराज के पास है एक रिवॉल्वर, उनके 22 मंत्रियों के पास भी हथियार

Thu Nov 2 , 2023
भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए नामांकन की आखिरी तारीख निकल चुकी है. इसी के साथ चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों (candidates) ने नामांकन (nomination) भर दिया है. इसमें कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है. सबसे ज्यादा हैरानी की बात है कि आमतौर पर बेहद सादगी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved