• img-fluid

    अक्टूबर में GST संग्रह 13 फीसदी बढ़ा, सरकार के खजाने में आए 1.72 लाख करोड़ रुपये

  • November 02, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। दीपावली (Diwali) से पहले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह (Goods and Services Tax (GST) revenue collection) से सरकार का खजाना भर गया है। अक्टूबर में जीएसटी राजस्व संग्रह (GST revenue collection) 1.72 लाख करोड़ रुपये (Rs 1.72 lakh crore) पर पहुंच गया है। सितंबर में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.63 लाख करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर 13 फीसदी वृद्धि (13 percent increase) दर्ज की गई है।


    वित्त मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अक्टूबर में जीएसटी राजस्व संग्रह सालाना आधार पर 13 फीसदी उछल कर 1.72 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले महीने में जीएसटी संग्रह 1.63 लाख करोड़ रुपये रहा था। यह जीएसटी राजस्व संग्रह का दूसरा सबसे उच्चतम मासिक आंकड़ा है। अप्रैल 2023 में जीएसटी संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले अक्टूबर 2022 में जीएसटी संग्रह 1.52 लाख करोड़ रुपये रहा था।

    आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2023 में जीएसटी संग्रह 1,72,003 करोड़ रुपये रहा है। इसमें सीजीएसटी 30,062 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 38,171 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 91,315 करोड़ रुपये (माल के आयात पर संग्रह किए 42,127 करोड़ रुपये सहित) और सेस 12,456 करोड़ रुपये रहा है। इसमें सेस में माल के आयात से मिले 1294 करोड़ रुपये शामिल हैं। मंत्रालय के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में औसत मासिक जीएसटी राजस्व संग्रह 1.66 लाख करोड़ रुपये रहा है। यह पिछले साल की तुलना में 11 फीसदी अधिक है।

    Share:

    31 अक्टूबर तक रिकॉर्ड 7.85 करोड़ आईटीआर दाखिल: आयकर विभाग

    Thu Nov 2 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। देश (Country) में टैक्स (Tax payers) देने वालों की संख्या में लगातार इजाफा (Continuous increase) हो रहा है। आकलन वर्ष 2023-24 के लिए 31 अक्टूबर तक रिकॉर्ड 7.85 करोड़ (Record 7.85 crore) आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल (income tax returns (ITR) filed) किए गए हैं। आयकर विभाग ने यह जानकारी दी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved