• img-fluid

    एलन मस्क की टेस्ला हुई धराशाई, दो हफ्तों में 12 लाख करोड़ रुपए डूबे

  • November 01, 2023

    नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की ईवी कंपनी टेस्ला के दिन बीते कुछ दिनों से अच्छे नहीं चल रहे हैं. कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट देखी गई. ताज्जुब की बात तो ये है कि बीते दो हफ्तों में कंपनी के मार्केट कैप से 145 अरब डॉलर यानी 12 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार यह गिरावट इलेक्ट्रिक व्हीकल की कमजोर डिमांड की वजह से देखने को मिली है. 18 अक्टूबर को रिपोर्ट आई थी ईवी इंडस्ट्री में बेहद कमजोर डिमांड देखने को मिल रही है. उसके बाद से टेस्ला के शेयरों में 17 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. इसके विपरीत, एसएंडपी 500 इंडेक्स में 2.8 फीसदी की गिरावट आई और नैस्डैक 100 में 3.4 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

    टेस्ला के शेयरों में गिरावट तब से शुरू हुई जब टेस्ला ने अपनी तीसरी तिमाही के आंकड़ों के जारी करते हुए ग्रोथ एस्टीमेंट को रिवाइज किया था. इस कदम के बाद कई ग्लोबल व्हीकल मेकर्स और वॉल स्ट्रीट एनालिस्टों की ओर से काफी नेगेटिव कॉमेंट भी आए. हाल ही में, बैटरी मेकर पैनासोनिक होल्डिंग्स कॉर्प और चिप मेकर ओएन सेमीकंडक्टर कॉर्प ने भी ईवी इंडस्ट्री को लेकर काफी चिंताई जताई थी. इन चेतावनियों ने अमेरिका के ऑटोमोटिव सेक्टर के शेयरों को प्रभावित किया है, जो पहले से ही सैलरी इश्यू को लेकर लेबर यूनियन के साथ नेगोसिएशन करने का प्रयास कर रहा है.


    मॉर्गन स्टेनली के एनालिस्ट एडम जोनास ने प्रमुख मुद्दा उठाते हुए कहा कि बढ़ती लागत, कम कीमतें, बढ़ती ब्याज दर और स्लो डिमांड की वजह से इंडस्ट्री की हाल काफी खराब देखने को मिल रही है. ब्याज दरों के ज्यादा होने की वजह से ऑटो इंडस्ट्री की कॉस्टिंग में इजाफा हो गया है. बढ़ती महंगाई की वजह से कंज्यूमर्स बड़ी खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं. जिसका असर ईवी इंडस्ट्री में देखने को मिल रहा है. इसमें भी सबसे ज्यादा नुकसान टेस्ला को हो रहा है. वैसे आज कंपनी का शेयर पॉजिटिव नोट पर बंद हुआ है.

    टेस्ला के शेयरों में गिरावट का सीधा असर एलन मस्क की दौलत पर दिखाई देता है. 17 अक्टूबर के बाद से और 30 अक्टूबर तक एलन मस्क की दौलत में 41 बिलियन डॉलर यानी 3.41 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. 17 अक्टूबर को एलन मस्क की दौलत 234 अरब डॉलर थी, जो 30 अक्टूबर को कम होकर 193 अरब डॉलर हो गई. वैसे 31 अक्टूबर को टेस्ला के शेयरों में पौने दो फीसदी की तेजी देखने को मिली. जिसके बाद एलन मस्क की नेटवर्थ में करीब दो अरब डॉलर का इजाफा हुआ. आज एलन मस्क की नेटवर्ट 195 डॉलर पर है.

    Share:

    देश में 12 फीसदी बढ़े सड़क हादसे, सामने आई चौकाने वाली रिपोर्ट

    Wed Nov 1 , 2023
    नई दिल्ली: देश में सड़क हादसों में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. केंद्र सरकार की ओर से इसकी रिपोर्ट जारी की गई है. केंद्रीय सड़क और परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की ओर जारी आंकड़ें के मुताबिक भारत में सड़क हादसों में 12 फीसदी की वुद्धि हुई है. वहीं जारी की गई रिपोर्ट में बढ़ रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved