डेस्क: ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु को पाप ग्रह माना जाता है. राहु ग्रह ने कल 30 अक्टूबर को शाम 05 बजकर 45 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश किया. राहु अब 18 महीने मीन राशि में रहेगा. राहु के मीन में आने से 5 राशि के जातकों को 18 मई 2023 तक सावधान रहना होगा. ज्योतिषका कहना है कि राहु के दुष्प्रभाव के कारण इन 5 राशि के लोगों की सेहत और लव लाइफ पर अशुभ प्रभाव पड़ सकता है. इस दौरान आप वाद-विवाद से परेशान हो सकते हैं.
राहु गोचर 2023: इन 5 राशियों पर होगा अशुभ प्रभाव
- मेष राशि: राहु गोचर के कारण आपको सफलता के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ सकता है. बेकार के भाग दौड़ से मन खिन्न हो सकता है. इस दौरान आपको गैस और पेट से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. आपको कोई अप्रिय खबर मिल सकती है. वाद विवाद से बचकर रहें.
- कर्क राशि: राहु गोचर का आप पर मिलाजुला प्रभाव हो सकता है. काम में बाधाएं आ सकती हैं. हालांकि कुछ कार्यों में सफलता भी मिलेगी. धार्मिक गतिविधियों से मन उचट सकता है. अपनी मां और पिता जी की सेहत का ध्यान रखें. उनके बीमार होने से आप परेशान हो सकते हैं.
- सिंह राशि: राहु के राशि परिवर्तन के कारण आपकी राशि के लोगों की सेहत खराब हो सकती है. वाद विवाद के मामलों में आप परेशान हो सकते हैं. कोर्ट कचहरी में मामलों को ले जाने से बेहतर है कि आप बाहर ही मसलों को हल करने का प्रयास करें. विरोधी आपके खिलाफ साजिश कर सकते हैं. पैतृक संपत्ति के कारण घर में कलह हो सकती है. संयम से काम लें.
- कन्या राशि: राहु के कारण आपकी लव लाइफ में नीरसता आ सकती है. इससे आपकी लव लाइफ प्रभावित हो सकती है, ब्रेकअप होने की आशंका है. किसी दूसरे पार्टनर के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो सकता है. वहीं शादीशुदा लोग दांपत्य जीवन में संयम से काम लें, अन्यथा सुसराल पक्ष से विवाद हो सकता है. बिजनेस से जुड़े लोग सावधानी से फैसले करें, नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है.
- मीन राशि: राहु की वजह से आपको सेहत संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. आलस के कारण काम खराब होने का डर है. आलस्य से बचें. अधूरे काम के बारे में जानकारी न दें. गोपनीय रखकर काम करें और सफल होने के बाद लोगों को बताएं. शिक्षा प्रतियोगिता से जुड़े लोगों को अधिक मेहनत करनी होगी.