नई दिल्ली (New Dehli) । इजरायल (Israel)और हमास के बीच चल रहा युद्ध 25वें दिन में प्रवेश (Entry)कर चुका है. अब तक इस युद्ध (war)में दोनों तरफ से मिलाकर 9000 के करीब लोगों की मौत (Death)हो चुकी है. वहीं करीब 15000 लोग घायल (Injured)हो चुके हैं. जबकि गाजा पट्टी (Gaza Strip)के कुछ इलाकों से लाखों लोग विस्थापित भी हो चुके हैं. इजरायली सेना हमास के लड़ाकों के खिलाफ एरियल अटैक के साथ-साथ ग्राउंड अटैक भी शुरू कर दिया है. इसी क्रम में मंगलवार को इजरायल ने जानकारी देते हुए बताया कि उसरी सेना ने गाजा की जमीन के भीतर सुरंग बनाकर रह रहे हमास के लड़ाकों पर जबरदस्त अटैक किया है.
गाजा में मौजूद सुरंगों को तबाह करना इजरायली सेना का बड़ा लक्ष्य है. क्योंकि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला करने के बाद हमास ने सुरंग अभियान तेज कर दिया है. कई सौ किलोमीटर तक गाजा में हमास के लड़ाकों ने सुरंगें बिछाई हुई हैं, जो कि इजरायल के लिए बड़ा खतरा है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध रोकने के आह्वान को खारिज कर दिया है. इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा, “पिछले दिन, संयुक्त आईडीएफ लड़ाकू बलों ने लगभग 300 लक्ष्यों पर हमला किया, जिसमें शाफ्ट के नीचे एंटी-टैंक मिसाइल और रॉकेट लॉन्च पोस्ट, साथ ही हमास आतंकवादी संगठन से संबंधित भूमिगत सुरंगों के अंदर सैन्य परिसर शामिल थे.” साथ ही यह भी कहा गया है कि आतंकवादियों ने एंटी टैंक मिसाइलों और मशीन गन फायर से जवाब दिया. आइए जानते हैं अब तक के 10 बड़े अपडेट्स…
अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन ने इजरायली पीएम नेतन्याहू के साथ बातचीत में नागरिकों को नुकसान कम करने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत पर जोर दिया.
चिकित्सा और सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि मिस्र राफा सीमा पार खोलने के साथ गाजा से घायलों का इलाज शुरू करने के लिए तैयार है.
ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू को नागरिक हताहतों को कम करने के लिए हर संभव उपाय करने के महत्व पर जोर दिया, उनके कार्यालय ने दोनों नेताओं के बीच एक कॉल के बाद कहा.
इजराइल-हमास संघर्ष के बीच विदेश विभाग ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन वहां सरकार के सदस्यों के साथ बैठक के लिए शुक्रवार को इजराइल का दौरा करेंगे और फिर क्षेत्र में अन्य पड़ावों पर रुकेंगे.
द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, मिस्र, जॉर्डन और सऊदी अरब के विदेश मंत्रालयों ने गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से में जबालिया शरणार्थी शिविर में इजरायल के हमलों की निंदा की है, जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक लोग घायल हो गए.
इस बीच, रिपोर्टों के अनुसार, इज़रायली टैंकों को कल गाजा शहर के बाहरी इलाके में आगे बढ़ते देखा गया. एएफपी ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कहा कि टैंक गाजा शहर के दक्षिणी किनारे पर ज़ायतुन जिले में प्रवेश कर गए.
हमास ने बंधकों की रिहाई को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. हमास की तरफ से मंगलवार को बयान जारी कर बताया गया कि वह अगले कुछ दिनों में बंधक बनाए गए विदेशी नागरिकों को रिहा कर देगा. हमास के आर्म्ड विंग ने इसके साथ ही गाजा पट्टी को इजरायली सेना के लिए कब्रिस्तान में तब्दील करने का भी ऐलान किया.
7 अक्टूबर से इजरायल और हमास के बीच अब तक युद्ध जारी है. दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध को 25 दिन हो चुके हैं. जिसमें अभी तक 1400 इजरायली लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इजरायली सेना की तरफ से जारी ताबड़तोड़ हमले में 8500 से ज्यादा फिलिस्तीन के लोगों की मौत हो चुकी है.
आईडीएफ ने बताया कि इजरायली सेनाएं हमास आतंकियों के खिलाफ गाजा पट्टी के अंदर भीषण लड़ाई लड़ रही है. इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा में स्थित हमास के आतंकी चौकियों पर हमला किया, जिसमें दर्जनों आतंकियों की मौत हो गई. यहां से सेना ने कई विस्फोटक उपकरण भी जब्त किए हैं, जिसमें एंटी टैंक मिसाइल, लॉन्चिंग सेल सहित कई आधुनिक युद्ध उपकरण शामिल हैं.
इजरायली सेना ने दावा किया है कि उन्होंने शरणार्थी शिविर पर हमला कर हमास के सेंट्रल जबालिया बटालियन के कमांडर इब्राहिम बियारी को मार डाला है. वहीं हमास ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि शरणार्थी शिविर में उसका कोई नेता नहीं था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved