नई दिल्ली (New Delhi)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर (Reserve Bank of India (RBI) Governor) शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार मजबूत (country’s economic growth strong) बनी हुई है। दूसरी तिमाही (second quarter) में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) (Gross Domestic Product (GDP) figures) के आंकड़े सबको चौंका (surprised) देंगे।
आरबीआई गवर्नर ने मंगलवार को यहां एक कार्यक्रम में यह बात कही। शक्तिकांत दास ने कहा कि मुद्रास्फीति इस समय आरबीआई की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र के कुछ बैंकों में कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की दर काफी अधिक है। रिजर्व बैंक इस इस मुद्दे पर करीबी नजर रखे हुए है।
उन्होंने कहा कि आरबीआई का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 6.4 फीसदी रहेगी। दास ने कहा कि भू-राजनीतिक अनिश्चितताएं इस समय वैश्विक वृद्धि के लिए सबसे बड़ा जोखिम हैं, लेकिन दूसरे देशों की तुलना में भारत इसे संभालने के लिए बेहतर स्थिति में है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved