नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. टीम ने नेदरलैंड्स और श्रीलंका को हराया था लेकिन उसके बाद बाबर एंड कंपनी की ट्रेन पटरी से उतर गई. ये टीम भारत, ऑस्ट्रेलिया के अलावा अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका से भी हार गई. हालांकि पाकिस्तानी टीम के इस खराब प्रदर्शन के बीच उसके फैंस को खुश होने का मौका सिर्फ एक ही खिलाड़ी ने दिया है और वो हैं शाहीन शाह अफरीदी. शाहीन शाह अफरीदी ने वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया है और अब इस तेज गेंदबाज ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
शाहीन का वर्ल्ड रिकॉर्ड
शाहीन शाह ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला विकेट लेते ही एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. शाहीन ने जैसे ही तंजीम अहमद को आउट किया उनके वनडे में 100 विकेट पूरे हो गए. इसके बाद शाहीन वनडे फॉर्मेट में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए. शाहीन अफरीदी ने मिचेल स्टार्क के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा.
शाहीन का सबसे तेज ‘शतक’
शाहीन अफरीदी ने 51वें मैच में अपने 100 वनडे विकेट पूरे किए. जबकि मिचेल स्टार्क ने ये शतक लगाने में 52 मैच खेले थे. वैसे अगर सभी खिलाड़ियों की बात करें तो राशिद खान के नाम सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड है. राशिद ने महज 44 मैचों में इस कारनामे को अंजाम दिया था.
शाहीन का करियर
बता दें शाहीन का वनडे करियर 21 सितंबर, 2018 को अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू हुआ था और इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखते ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया था. शाहीन ने अपनी तेज रफ्तार इन स्विंगर्स के दम पर बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. शाहीन ने 100 विकेटों में तीन फाइव विकेट हॉल और 6 फोर विकेट हॉल हासिल किए हैं.
बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए काल
आपको बता दें शाहीन अफरीदी वैसे तो हर बल्लेबाज को अपनी स्विंग से परेशान करते हैं लेकिन वो बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए खासतौर पर बड़ा खतरा रहे हैं. शाहीन ने वनडे में सबसे ज्यादा 4 बार टॉम लैथम और कॉलिन मुनरो को आउट किया है. इसके बाद क्विंटन डिकॉक को वो 3 बार आउट कर चुके हैं. ये तीनों ही बल्लेबाज लेफ्टी हैं. दिलचस्प बात ये है कि शाहीन ने अपना 100वां वनडे शिकार भी बाएं हाथ के बल्लेबाज को ही बनाया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved