• img-fluid

    देश की एकता और विकास यात्रा में सबसे बड़ी रुकावट तुष्टिकरण की राजनीति है – पीएम नरेन्द्र मोदी

  • October 31, 2023


    एकता नगर । पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि देश की एकता और विकास यात्रा में (In the Country’s Unity and Development Journey) सबसे बड़ी रुकावट (The Biggest Obstacle) तुष्टिकरण की राजनीति है (Is the Politics of Appeasement) । गुजरात के एकता नगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आने वाले 25 साल भारत के लिए इस शताब्दी के सबसे महत्वपूर्ण 25 साल हैं। इन 25 वर्षों में हमें समृद्ध बनना है, विकसित बनना है।


    पीएम मोदी ने कहा देश की एकता और विकास यात्रा में सबसे बड़ी रुकावट तुष्टिकरण की राजनीति है। भारत के बीते कई दशक साक्षी हैं कि तुष्टिकरण करने वालों को आतंकवाद, उसकी भयानकता, विकरालता कभी दिखाई नहीं देती। तुष्टिकरण करने वालों को मानवता के दुश्मनों के साथ खड़े होने में भी संकोच नहीं हो रहा है।तुष्टिकरण की ये सोच इतनी खतरनाक है कि वो आतंकियों को बचाने के लिए अदालत तक पहुंच जाते हैं।एकता को खतरे में डालने वाली ऐसी सोच से हर पल, हर समय, हर देशवासी को सावधान रहना ही है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आप सभी युवाओं का जांबाजों का ये उत्साह राष्ट्रीय एकता दिवस की बहुत बड़ी ताकत है। एक तरह से मेरे सामने लघु भारत का स्वरूप दिख रहा है। राज्य अलग है, भाषा अलग है, परंपरा अलग है, लेकिन यहां मौजूद हर व्यक्ति एकता की मजबूत डोर से जुड़ा हुआ है। मोदी ने कहा, जैसे 15 अगस्त हमारी स्वतंत्रता के उत्सव का, 26 जनवरी हमारे गणतंत्र के जयघोष का दिवस है, उसी तरह 31 अक्टूबर का ये दिन देश के कोने-कोने में राष्ट्रीयता के संचार का पर्व बन गया है।
    नरेंद्र मोदी ने कहा, दुनिया भारत की सराहना कर रही है। हमें दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने पर गर्व है। हमें गर्व है कि जब दुनिया युद्ध और अन्य संकटों का सामना कर रही है, तब भी हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं। हमें गर्व है कि हम जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने वाले हैं।

    Share:

    राजा, राजा ही नहीं है, पावर किसी और के हाथ में है - कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी

    Tue Oct 31 , 2023
    नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि असलियत यह है कि राजा, राजा ही नहीं है (The King is Not A King at all), पावर किसी और के हाथ में है (Power is in Someone Else’s Hands) । मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए राहुल गाँधी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved