ओवैसी की पार्टी ने इंदौर के दो और टिकटों की घोषणा ऐनवक्त पर की, उसमें भी एक आरोपी निकला
इंदौर। ओवैसी (Owaisi) की पार्टी ने प्रदेश की गिनी-चुनी सीटों पर उम्मीदवार (Candidate) उतार तो दिए, लेकिन इंदौर ( Indore) में एक नंबर विधानसभा से जिलाबदर किए गए एक व्यक्ति को टिकट दे दिया। बताया जा रहा है कि कल जब पुलिस की निगाह उस पड़ी तो उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में उसे जमानत पर छोड़ा गया है और खरगोन (Khargone) जिले से उसका रिकार्ड मंगवाया गया है, जहां से वह जिलाबदर किया गया था।
सूत्रों के अनुसार कल एक नंबर विधानसभा से प्रत्याशी बनाए गए एक उम्मीदवार को लेकर कुछ लोगों ने शिकायत की। बताया जा रहा है कि उक्त उम्मीदवार को खरगोन जिला कलेक्टर ने इसी साल मार्च में जिलाबदर किया था। उसे पार्टी ने अपना अधिकृत उम्मीदवार बना दिया। इसको लेकर कल पुलिस ने उसे पकड़ लिया। खजराना थाना प्रभारी उमरावसिंह ने बताया कि यासिर पठान नामक व्यक्ति को पकड़ा था, वह जिलाबदर है। चूंकि इस मामले में 3 साल से कम की सजा है, इसलिए उसे जमानत पर छोड़ दिया गया है। इस संबंध में पठान से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हुए, इस मामले में एआईएमआईएम (AIMIM) के स्थानीय पदाधिकारियों ने भी पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है। वहीं दूसरी ओर पांच नंबर विधानसभा से पार्टी ने फैजल अलीम को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके पहले पार्टी ने बुरहानुपर और सिंगरौली से अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved