• img-fluid

    MP Elections: अपनी-अपनी जीत के दावों के बीच सामने आया BJP की टेंशन बढ़ाने वाला सर्वे

  • October 31, 2023

    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) को लेकर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं. शिवराज सिंह (Shivraj Singh) जहां बीजेपी की सत्ता वापसी की बात कह रहे हैं कमलनाथ (Kamalnath) का दावा है कि इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस सत्ता हासिल करेगी। इन सबके बीच एक लेटेस्ट सर्वे (latest survey) सामने आया है जिससे बीजेपी की टेंशन बढ़ सकती है. साथ ही कांग्रेस के लिए ये सर्वे अच्छी खबर लेकर आया है।

    दरअसल, सी फॉर सर्वे के ओपीनियन पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस को 132 से 146 सीटें मिलती नजर आ रही हैं, वहीं सर्वे की मानें तो बीजेपी के खाते में 84 से 98 सीटें मिलती दिख रही हैं। इसके अलावा अन्य के पास शून्य से पांच सीटें आती नजर आ रही हैं।


    इतना हो सकता वोट शेयर
    अगर वोट शेयर की बात करें तो इस सर्वे के ओपीनियन पोल के मुताबिक इस चुनाव में कांग्रेस को 46 फीसदी तो वहीं बीजेपी को 43 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इसके अलावा अन्य के हिस्से 11 फीसदी वोट आ सकते हैं।

    रीजन वाइज पिछड़ सकती है BJP
    अगर रीजन वाइज देखें तो इस सर्वे के मुताबिक कांग्रेस ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और निमाड़ समेत कई रीजन में अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है. वहीं बीजेपी सिर्फ भोपाल और मालवा रीजन में बढ़त हासिल करती दिख रही है. बाकी अन्य रीजन में बीजेपी पिछड़ सकती है।

    इससे पहले सी वोटर के सर्वे में भी मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बहुमत दिखी थी. सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से कांग्रेस को 113-125 सीटें, बीजेपी को 104-116, बसपा को 0-2 जबकि अन्य के खाते में 0-3 सीटें आ सकती हैं।

    अगर वोट शेयर की बात करें तो सर्वे के मुताबिक इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 45 फीसदी, बीजेपी को 45 फीसदी, बीएसपी 2 फीसदी के साथ अन्य के खाते में 8 फीसदी वोट आता दिख रहा है।

    Share:

    MP में कमल बनाम कमलनाथ, दोनों दलों की फ्लोटिंग वोटरों के रुख पर नजर

    Tue Oct 31 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) से ठिकाने तक पहुंचने के लिए पहली मुलाकात एक ऑटो चालक बाबू खां (auto driver babu khan) से हुई। कोई 35-40 वर्ष का नजर आ रहा बाबू खां शिवाजी नगर पहुंचाने के लिए बढ़ा ही था, कि एक वाहन कांग्रेस का बड़ा होर्डिंग (Big hoarding of Congress) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved