नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान (‘Meri Mati-Mera Desh’ campaign) के समापन समारोह (Closing ceremony) में शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ‘मेरा युवा भारत’ निकाय की शुरुआत (Launch of ‘My Youth India’ body) करेंगे। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (Birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel) के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक का भी उद्घाटन करेंगे।
क्या है माय भारत
मेरा युवा भारत यानी माय भारत (MY Bharat) एक स्वायत्त निकाय है, जो युवाओं को अपनी प्रतिभा और अपने सपने पूरे करने के लिए एक उचित मंच देगा। ताकि वे विकसित भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा सकें।
युद्ध स्मारक के बगल में बनेगा आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक :
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक नई दिल्ली में युद्ध स्मारक के निकट बनाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक का शिलान्यास करेंगे।
अनुराग ने कहा, मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत युवा देश भर के 6 लाख से अधिक गांवों से मिट्टी इकट्ठा करके कर्तव्य पथ पर पहुंचे हैं। यह अभियान उन सैनिकों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने अपने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान दिया है। यह ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आखिरी कार्यक्रम है। अब इस मिट्टी से अमृत वाटिका बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा, युवाओं में राष्ट्रीय भावना को मजबूत करना और उन्हें राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभाने में सक्षम बनाना प्रधानमंत्री मोदी का सपना है। इसमें सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से जीवंत भागीदारी देखी गई, जो ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की सच्ची भावना का प्रतीक है। अभियान में देश भर के 766 जिलों के 7000 ब्लॉकों से 25,000 से अधिक अमृत कलश यात्रियों ने देशभक्ति के गीत गाते हुए और खूबसूरती सांस्कृतिक नृत्यों का प्रदर्शन किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved