पुलवामा। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में फिर टारगेट किलिंग (target killing) सामने आई है। पुलवामा (Pulwama) में सोमवार को आतंकवादियों (terrorists) ने एक मजदूर को गोली मार दी। जिसकी बाद में मौत हो गई। मरने वाला मजदूर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का रहने वाला था। उसकी पहचान मुकेश के रुप में हुई। वह रोजी-रोटी की तलाश में कश्मीर गया था। 24 घंटे में यह दूसरी आतंकी घटना है।
रविवार की दोपहर श्रीनगर के ईदगाह इलाके में क्रिकेट खेल रहे इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी पर लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों ने हमला किया था। उनकी आंख, पेट और गर्दन में तीन गोलियां लगी थीं। इंस्पेक्टर वानी का ऑपरेशन किया गया। हालांकि उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुलिस ने बताया कि पुलवामा में नौपुरा के साथ सटे टुमची में सोमवार की दोपहर अचानक गोली लगने की आवाज आई। आवाज सुनकर लोग दौड़े तभी मजदूर को घायल पाया। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मजदूर को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर पर हमला करने वाले और आज हुई श्रमिक की हत्या में शामिल लोगों को जल्द चिन्हित कर लिया जाएगा। हम हमले के पीछे के लोगों को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने आतंकी घटनाओं में पाकिस्तान के हाथ होने का इशारा किया। कहा कि पड़ोसी देश को यहां जम्मू-कश्मीर में शांति पसंद नहीं है।
उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर एक आतंकवादी को मारकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। रविवार रात को केरन सेक्टर के जुमागुंड इलाके में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह इलाके में तलाशी के दौरान आतंकवादी का शव बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved