• img-fluid

    karwa chauth : करवा चौथ पर मिलता है अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद….

  • October 30, 2023

    उज्‍जैन (Ujjain) ।  कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर पड़ने वाले जिस करवा चौथ व्रत (karwa chauth 2023) में महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना रखते हुए निर्जला व्रत रखती हैं, वह इस साल बेहद शुभ संयोग में पड़ने जा रहा है. इस साल करवा चौथ व्रत 1 नवंबर 2023 को रखा जाएगा

    ज्योतिषविदों के अनुसार इस साल करवा चौथ (karwa chauth) के दिन देवगुरु बृहस्पति, बुध और शनि अपनी-अपनी राशि में विराजमान रहेंगे, जिससे इस व्रत के माध्यम से सुहागिनों को सुख, समृद्धि और सौभाग्य का आशीर्वाद सरलता से प्राप्त होगा. आइए ग्रहों की शुभ स्थिति के बीच मनाए जाने वाले करवा चौथ पर्व में सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिलाने वाली पूजा का सरल उपाय जानते हैं.



    कलह दूर करने का उपाय
    ​यदि किसी कारणवश पति-पत्नी के बीच सामंजस्य न बन रहा हो और हर समय दोनों के बीच तकरार होती रहती हो तो सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद पाने के लिए करवा चौथ के दिन एक लाल कागज पर अपने जीवनसाथी के साथ अपना नाम सुनहरे अक्षर से लिखें. इसके बाद एक लाल कपड़े में उस कागज के साथ थोड़ी सी पीली सरसों और दो गोमती चक्र रख कर करवा चौथ की पूजा में रखें और उसके बाद उसे किसी ऐसे स्थान पर रख दें, जहां पर किसी की नजर न पड़े. मान्यता है कि करवा चौथ की पूजा से जुड़े इस उपाय को करने से पति-पत्नी के बीच प्रेम और सामंजस्य बढ़ता है.

    धन-धान्य पाने का अचूक उपाय
    यदि आप इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और बहुत परिश्रम और प्रयास के बाद भी आपकी धन से जुड़ी दिक्कतें नहीं दूर हो रही हैं तो आप इस बार करवा चौथ व्रत वाले दिन भगवान गणेश की विशेष रूप से घी-गुड़ का भोग लगाकर पूजा करें और अगले दिन उस गुड़ को किसी गोमाता को खिला दें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से आर्थिक दिक्कतें दूर और धन-धान्य की प्राप्ति होती है.

    प्रेम और विश्वास बढ़ाने का उपाय
    यदि आपके पति आप पर ध्यान नहीं देते हैं या फिर पति-पत्नी के बीच आपसी विश्वास की कमी है और एक दूसरे पर शक करते हैं तो इस समस्या से पार पाने के लिए इस करवा चौथ पर गणपति को दूर्वा और गुड़ से बनी 21 गोलियां चढ़ाएं. इस उपाय को करने पर आपको अपने दांपत्य जीवन में चमत्कारिक बदलाव देखने को मिलेगा. मान्यता है कि करवा चौथ पर गणपति की पूजा से जुड़े इस सरल उपाय को करते ही पति-पत्नी के बीच आपसी विश्वास बढ़ता है.

    Share:

    मिलेगी नई सडक़... उज्जैन तक पहुंचने के लिए नए मार्ग की शुरू हुई खुदाई

    Mon Oct 30 , 2023
    ISBT तक पहुंच RW1 का काम इंदौर (Indore)। शहर के मध्य क्षेत्र को एमआर-10 ब्रिज के पास निर्माणाधीन इंटरस्टेट बस टर्मिनस (आईएसबीटी) से जोडऩे के लिए बनाई जा रही आरडब्ल्यू-1 का काम अब बाणगंगा से औद्योगिक क्षेत्र होते हुए आईएसबीटी के मुहाने तक जा पहुंचा है। मानसून सीजन बीतने के बाद जमीन सूखने लगी है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved