मुंबई। अभिनेत्री प्रीति जिंटा फिल्मों से भले ही दूर हैं, लेकिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं, अब अभिनेत्री से जुड़ी नई खबर सामने आई है। अभिनेत्री बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि अभिनेत्री को बॉलीवुड और बिजनेस जगत में दिए योगदान के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है।
अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने डॉक्टरेट उपाधि को लेकर कहा, ‘व्यवसाय और मीडिया की ताकत को देखते हुए बीसीयू से मानद डॉक्टरेट प्राप्त करना एक बहुत बड़ा सौभाग्य है। व्यवसाय और मीडिया मेरे करियर के साथ बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।’ बर्मिंघम में दिवाली समारोह का हिस्सा बनने को लेकर प्रीति जिंटा ने कहा, ‘मैं बर्मिंघम में दिवाली समारोह का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं। रोशनी के त्योहार को एक साथ मनाने के लिए वहां के सभी अद्भुत लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं। आप सभी से मिलने का मैं अब इंतजार नहीं कर पा रही हूं।’
बीसीयू के कुलपति प्रोफेसर डेविड एमबीए ने कहा, ‘प्रीति जिंटा का स्वागत करते हुए हमें खुशी हा रही हैं, बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी परिवार में शामिल हो गई हैं और उम्मीद है कि वह उनके साथ मिलकर काम करेंगी। “फिल्म निर्माण के विशाल मंच पर प्रीति का योगदान वास्तव में प्रेरणादायक है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved