• img-fluid

    Andhra Pradesh: आपस में टकराईं दो पैसेंजर ट्रेनें, अबतक 11 लोगों की मौत

  • October 30, 2023

    विशाखापत्तनम (Visakhapatnam)। विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) से रायगड़ा (Rayagada) जा रही एक पैसेंजर ट्रेन (passenger train) आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयनगरम जिले (Vizianagaram district ) में पटरी से उतर गई. इस रेल हादसे में 11 यात्रियों की मौत (11 passengers died in train accident) हुई है और 54 से ज्यादा लोग घायल (More than 54 people injured) हुए हैं. 18 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है. वहीं पीएम मोदी (PM Modi) ने रेल मंत्री ने हादसे को लेकर जानकारी ली है।


    रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि बचाव अभियान जारी है और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मौके से कई तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि यह दो ट्रेनों की भिड़ंत का मामला है. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Railway Minister Ashwani Vaishnav) द्वारा जानकारी दी गई कि ट्रैक को क्लियर करा दिया गया है. विशाखापत्तनम-पलासा के आगे से 11 डिब्बे अगले अलमंदा स्टेशन पर पहुंचा दिए गए हैं, जबकि विशाखापत्तनम-रायगड़ा के पीछे के 9 डिब्बों को पिछले स्टेशन कंटाकपल्ले तक वापस ले जाया गया। पटरी से उतरे और प्रभावित डिब्बों के अलावा सभी मलबे को घटनास्थल से हटा दिया गया है।

    दो ट्रेनों की टक्कर
    पूर्व मध्य रेलवे सीपीआरओ के अनुसार, विजयानगरम से रायगड़ा जा रही एक ट्रेन के उसी मार्ग पर विशाखापत्तनम से पलासा जा रही एक यात्री ट्रेन से टकराने के बाद डिब्बे पटरी से उतर गए. जानकारी के मुताबिक इस रेल हादसे में दो ट्रेनों की भिड़ंत हुई है. बचाव दल की टीम ने घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया और मृतकों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    सीएम ने जारी किए आदेश
    मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने तत्काल राहत उपाय करने और विशाखापत्तनम और विजयनगरम के निकटतम जिलों से यथासंभव एम्बुलेंस भेजने के आदेश जारी किए हैं. घायलों को अच्छे इलाज मुहैया कराने के लिए आसपास के अस्पतालों में हर तरह की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं।

    घायलों को मिले बेहतर इलाज- सीएम
    मुख्यमंत्री ने रेलवे अधिकारियों को स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व सहित अन्य सरकारी विभागों के साथ समन्वय करके त्वरित राहत उपाय करने और यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि घायलों को शीघ्र चिकित्सा सेवाएं मिलें।

    रेल मंत्रालय ने इस हादसे के बाद कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

    बीएसएनएल नं
    08912746330
    08912744619
    एयरटेल सिम
    8106053051
    8106053052
    बीएसएनएल सिम
    8500041670
    8500041671

    रेल मंत्री ने दी जानकारी
    आंध्र प्रदेश में हुए इस हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बचाव अभियान चल रहा है और टीमें तैनात कर दी गई हैं. पीएम मोदी ने हालात की समीक्षा की है. मैंने आंध्र प्रदेश के सीएम से बात की. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

    कब हुआ हादसा?
    जानकारी के मुताबिक लगभग 7 बजे ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन के वाल्टेयर डिवीजन के विजयनगरम-कोत्तावलासा रेलवे खंड में अलामंदा और कंटाकापल्ले के बीच यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई. इस घटना में 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल की भिड़ंत हुई है।

    शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस रेल हादसे का संभावित कारण मानवीय भूल ही माना जा रहा है. विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन के पीछे के दो डिब्बे और विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर के डिब्बे लोको पटरी से उतर गए।

    मृतकों के परिजनों को मिलेगा इतना मुआवजा

    इस हादसे में जान गंवाने वाले आंध्र प्रदेश के मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और अन्य राज्यों के मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता प्रदान करने का आदेश दिया है।

    PMNRF फंड से भी मिलेगी मदद
    इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय ने मृतकों के परिजनों को PMNRF के फंड से 2 लाख रुपये की आर्थिक राशि की घोषणा की है. वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

    Share:

    गोल्डन बैट की रेस में विराट कोहली को पछ़ाड़ा रोहित, बुमराह-शमी ने भी लगाई लंबी छलांग

    Mon Oct 30 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men’s ODI World Cup 2023)में भारत ने जीत की डबल हैट्रिक लगाकर सेमीफाइनल (semi final)की ओर एक और कदम बढ़ाया है। रविवार को टीम इंडिया (team india)ने गत चैंपियन इंग्लैंड (champion england)को 100 रनों के बड़े अंतर से पटखनी (Patkhanni)दी। लखनऊ की मुश्किल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved